Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

पैनासोनिक इंडिया लाई त्याहारों की सौगात

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिवाली का हर तरफ उत्साह है। त्योहार की खुशी के बीच दोस्तों व परिवार को देने के लिए बाजार में उपलब्ध ढेरों उपहार सामग्री के बीच पैनासोनिक इंडिया ने उपहार देने लायक अपने कई उत्पाद पेश किए हैं। ब्यूटी एंड ग्रूमिंग : दिवाली एक विशेष त्योहार है, इसलिए हर कोई अपने लुक्स के साथ प्रयोग करना और सुंदर दिखना चाहता है। पैनासोनिक के ब्यूटी एवं ग्रूमिंग प्रोडक्ट इस सीजन में उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जो तुरंत प्रभाव और समाधान चाहते हैं, ताकि वे हर समय के लिए तैयार रहें व सबसे खूबसूरत दिखें।

सौंदर्य उत्पादों की पॉकेट सीरीज : उत्सव के समय घर की महिलाऐं हर समय तैयार रहना और अपनी खूबसूरती को प्रदर्शित करना चाहती हैं। पैनासोनिक की पॉकेट सीरीज में ब्यूटी टूल में आईब्रो शेपर, फेशियल ट्रिमर, बॉडी शेवर, आईलैश कर्लर और डेली नेल केयर किट इत्यादि हैं, जो खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं। आईब्रो शेपर, फेशियल हेयर ट्रिमर की कीमत 1850 रुपये हैं, बॉडी शेवर, आईलैश कर्लर और डेली नेल केयर किट 2,595 रुपये में उपलब्ध हैं।

कार्ड शेवर व ट्रिमर्स : घर के पुरुष सदस्यों के लिए शेवर्स और ट्रिमर्स, ताकि वह नए बियर्ड ट्रेंड के लिए अपडेट रहें। पुरुषों को उपहार में दीजिए पॉवरफुल और हैंडी ट्रिमर या पैनासोनिक शेवर, ताकि वह अपना मनचाहा बियर्ड लुक पा सकें। 3000 रुपये की कीमत में एलिगेंट, कॉम्पैक्ट कार्ड शेवर ले सकते हैं, ताकि वह कहीं भी उपयोग किया जा सके और इसके ब्लेड शेवर्स फास्ट स्मूथ और क्लोज शेव में बेहद उपयोगी हैं।

अगर वह बियर्ड के लुक को मेंटेन करना चाहते हैं, तो दीजिए पैनासोनिक ट्रिमर्स, जिसकी रेंज स्टार्ट होती है 1335 रुपये से। इसकी ट्रिमिंग परफॉर्मेंस बेजोड़ है और इससे मनचाहा स्टाइल पाया जा सकता है। इसे उपयोग करना बहुत आसान है।

स्मार्टफोन : पैनासोनिक के ड्यूअल कैमरा एलुगा रे 700 और एलुगा रे 500 के साथ दिवाली के मौके पर परफेक्ट सेल्फी और फोटो लीजिए। इसे उपहार में दीजिए, ताकि लोग यादगार क्षण हैशटैग के साथ कैप्चर कर सकें। एलुगा रे 500 की कीमत 8999 रुपये और एलुगा रे 700 की कीमत 9999 रुपये है।

एलुगा 3 और एलुगा प्रो : पैनासोनिक की नई श्रृंखला ए3 और ए3 प्रो उच्च तकनीक कैमरा के साथ ग्राहकों को एक अलग एहसास का अनुभव कराती है। यह उन लोगों के लिए एक आदर्श उपहार है, जो सुंदर डिजाइन आकर्षक फीचर को पसंद करते हैं। इसके साथ ही यह डिवाईस 3 जीबी रैम, एंड्रॉयड 7.0 नौगट और गूगल डयुओ के साथ है और इसके साथ आप वन-ऑन- वन वीडियो कॉलिंग तेज गति के साथ आप अपने प्रियजनों के साथ कर सकते हैं।

अगर आपके प्रियजन आपसे दूर हैं, तो सिर्फ एक क्लिक के द्वारा आप उनके साथ दिवाली साथ मना सकते हैं। एलुगा ए3 की कीमत 11290 रुपये है और एलुगा ए3 प्रो की कीमत 12790 रुपये है।

टीवी और ऑडियो : पैनासोनिक 4के टेलीविजन सीरीज एक्स750 एवं एक्स600 इस तरह डिजाइन की गई है कि आप बेहतरीन तथा साफ पिक्चर क्वालिटी में प्रोग्राम देख सकें। इसके साथ ही यह ऑल-इन-वन साउंड सिस्टम यूए7 के साथ उपलब्ध है। यह बेहतरीन संगीत का अनुभव कराता है और आपके जीवन में संगीत को नए आयाम पर ले जाता है। यह कॉम्बो पैक बेहतरीन ऑडियो और वीडियो क्वालिटी का एहसास दिलाता है। आप यह कॉम्बो ऑफर सिर्फ 141000 के शुरुआती मूल्य में पा सकते हैं।

माइक्रोवेव ओवन : खाना और मिठाई दीवाली के अभिन्न अंग हैं। अगर हम कहें कि आप मिठाई बिना वजन बढ़ने की चिंता के साथ खा सकते हैं, तो आपको कैसा लगेगा? जी हां, आप अपनी मां को जीरो ऑयल टेक्नोलॉजी वाला पैनासोनिक माइक्रोवेव ओवन उपहार में दे सकते हैं। इस बेहतरीन कुकिंग साथी के साथ अनगिनत पकवान बिना तेल की बूंद के पकाए जा सकते हैं। इसका मूल्य 8,790 रुपये है।

एयर-प्यूरिफायर : इस दिवाली आप ताजा सांस पैनासोनिक के किफायती एयर प्योरिफायर के साथ ले सकते हैं। यह विविध रंगों जैसे नारंगी और नीलल रंग में उपलब्ध हैं। पैनासोनिक एफ-पीबीजे30एडीडी और पीबीजे30एडीडी 3डी एयर सकुर्लेशन से सुसज्जित हैं, जो धूल और महक को बाहर करता है। यह एक बेहतरीन उपहार है जो हल्का, आसानी से मेंटेन होने वाला और एनर्जी एफिशियंट है। पीबीजे30एडीडी की कीमत 11995 रुपये और पीबीजे30एडीडी की कीमत सिर्फ 16995 रुपये है।

स्टेनमास्टर वाशिंग मशीन : उत्सव के साथ कपड़ों पर सब्जी, ऑयल, मिट्टी, कलर आदि के दाग लग जाते हैं। अब इनसे आप छुटकारा पा सकते हैं, स्टेनमास्टर फ्रंटलोड वाशिंग मशीन के साथ, जिसकी कीमत है 21990 रुपये। यह मॉडल दाग हटाने और 23 तरह के निशान मिटाने में उपयोगी है।

दिवाली के मौके पर पैनासोनिक ने ‘इंडिया का त्योहार पैनासोनिक का उपहार’ ऑफर विशेश रूप से शुरू किया है। यह ग्राहकों को उत्सव मनाने के साथ आकर्षक ऑफर्स भी उपलब्ध कराता है। 99 वर्षो की जापानी टेक्नोलॉजी की विरासत और आकर्षक फाइनेंस ऑफर्स जैसे कि 99 रुपये डाउनपेमेंट के साथ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए 22 अक्टूबर तक है।

खास बात यह कि कंपनी सुनिश्चित गिफ्ट्स एक्सटेंडेड वारंटी और सबसे विश्वसनीय टीवी और होम एप्लायंसेज के साथ भी उपलब्ध करा रही है।

Continue Reading

बिजनेस

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending