Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद हार्वे वींस्टीन फिल्म कंपनी से निष्कासित

Published

on

Loading

लॉस एंजेलिस, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| हॉलीवुड निर्माता हार्वे वींस्टीन को यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उस फिल्म कंपनी से निकाल दिया गया है, जिसके वह सह-संस्थापक थे। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी जांच में पाया है कि मीडिया मुगल से जुड़े यौन उत्पीड़न के मामलों के सामने के बाद उन्हें कंपनी से निकाला गया है।

सीएनएन की रपट के मुताबिक, द वींस्टीन कंपनी (फिल्म वितरक कंपनी) के बोर्ड के बाकी निदेशकों ने रविवार रात कहा कि यह फैसला हार्वे वींस्टीन द्वारा किए गए दुराचार के संबंध में नई जानकारी मिलने के संदर्भ में लिया गया है, जो पिछले कुछ दिनों में सामने आए हैं।

इस फैसले को लेने वाले बोर्ड सदस्यों में वींस्टीन के भाई रॉबर्ट भी शामिल थे।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, वींस्टीन कंपनी के निदेशकों..रॉबर्ट वींस्टीन, लांस मैरोव, रिचर्ड कोएनिगस्बर्ग और तारक बेन अम्मार ने यह फैसला लिया और हार्वे वींस्टीन को सूचित किया कि द वींस्टीन कंपनी के साथ उनकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा रही है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, बोर्ड में चार से ज्यादा सदस्य थे, लेकिन इस मामले के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आने के बाद शुक्रवार को बोर्ड के तीन अन्य निदेशकों ने इस्तीफा दे दिया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार, रसूखदार फिल्म निर्माता ने यौन उत्पीड़न के कई मामलों का सामना किया है और 1990 से 2015 के बीच वह ऐसे कम से कम आठ मामलों में महिलाओं के साथ समझौते कर चुके हैं।

हॉलीवुड अभिनेत्री एशली जड ने भी न्यूयॉर्क टाइम्स की रपट में निर्माता पर आरोप लगाया है।

यह रपर जब पांच सितम्बर को प्रकाशित हुई, तो वींस्टीन ने कुछ आरोपों से इंकार कर दिया, हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि अपने करियर के दौरान उन्होंने कई बार अनुचित व्यवहार किया था। उन्होंने दूसरों को तकलीफ पहुंचाने के लिए माफी मांगी थी।

Continue Reading

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending