आध्यात्म
बिहार में आभूषणों और कारों के जरिए घर में ‘लक्ष्मी’ लाने की तैयारी
पटना, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार में धनतेरस पर धनवर्षा के लिए जहां पटना सहित बिहार के अन्य शहरों के बाजार सज-धजकर पूरी तरह तैयार हैं, वहीं लोग भी आभूषणों, बर्तनों, टीवी और वाहनों के जरिए अपने घरों तक ‘लक्ष्मी’ लाने की योजना बना चुके हैं।
इसे लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अस्थाई छोटी-छोटी दुकानें सज चुकी हैं। इलेक्ट्रॉनिक और ज्वेलरी बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बाजारों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार भी उपहारों की ‘बौछार’ कर रहे है।
कई दुकानों में उत्पादों पर बंपर उपहार का बैनर लगाकर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है, तो कई आभूषण की दुकानों पर ‘मेकिंग’ में छूट के ऑफर दिए गए हैं। कई दुकानों पर उपहारों की गारंटी के साथ स्क्रैच कॉर्ड थमाये जा रहे हैं। पटना में कई नामी-गिरामी कम्पनियों के शो रूम्स को बाहर टेंट लगाकर आकर्षक ढंग से सजा दिया गया है।
सभी कम्पनियां ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है। अपने-अपने उत्पादों की अधिक से अधिक बिक्री के लिए कम्पनी वाले यह मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते।
ग्राहक भी खरीददारी के पूर्व सभी कम्पनियों के उत्पादों की जांच परख और उपहारों के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपनी पारखी नजरें से देखकर तोल-मोल भाव करते नजर आ रहे हैं।
धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार में रौनक दो दिन पूर्व से ही देखने को मिल रही है। कई आभूषण दुकानों पर गहनों की मेकिंग पर 50 तो कहीं 35 प्रतिशत छुट दी जा रही है। तनिष्क हथुआ मार्केट के रोहन अग्रवाल कहते हैं कि लोग हीरे के गहने से लेकर हार तक के आईटम पसंद कर रहे हैं। कई लोग तो एक पखवारे पहले ही बुकिंग करवा चुके हैं।
पटना के व्यवसायिक जानकार कहते हैं कि महंगाई के बावजूद ग्राहकों के आने से कम्पनी वाले खासे उत्साहित हैं। उनका कहना है कि ग्राहकों का सबसे अधिक रूझान टीवी, वशिंग मशीन और फ्रिज की ओर है।
पटना में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान-आदित्य विजन ग्राहकों के लुभाने के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा बिना ब्याज के इएमआई पर सामान उपलब्ध करा रही है। कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर विशेष ऑफर दिए गए हैं। आदित्य विजन के अनुज कहते हैं कि लगभग सभी समानों पर गिट और आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं।
ऑटोमाबाइल क्षेत्र में भी धनतेरस को लेकर रौनक बढ़ी हुई है। दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन के ग्राहक सोमवार से ही शोरूम में पहुंच रहे हैं। इन शोरूमों में वाहनों के हिसाब से कहीं डिस्काउंट तो कहीं स्क्रैच कॉर्ड कूपन के उपहार दिए जा रहे हैं।
मोबाइल बाजार भी इस धनतेरस को लेकर गुलजार है। ग्रहक लेटेस्ट मोकाइल मॉडलों को पसंद कर रहे हैं। बोरिंग रोड स्थित मोबाइल जोन के मालिक अवधकिशोर कहते हैं कि ऑनलाइन खरीददाारी के बावजूद मोबाइल बाजार में ग्राहक आ रहे हैं। लोग यहां भी महंगे मोबाइल खरीद रहे हैं।
वैसे देखा जाए तो दिवाली के मौके पर राजधानी की सड़कें भी मिनी बाजार बन गई हैं। जगह-जगह अस्थाई दुकानें सज गई हैं। चारों ओर उत्सवी माहौल है। फुटपाथ पर घरौंदे, मिट्टी के खिलौने, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बेची जा रही हैं। कई स्थानों पर बर्तन दुकान को सजा दिया गया है।
इधर, धनतेरस को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी बाजारों में खासकर महिलाओं की भीड़वाले संभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई है।
उत्तर प्रदेश
जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जगतगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जगतगुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश भी जारी किया गया है। संदेश जारी करने के बाद भक्तों द्वारा इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया जा रहा है।
दिल्ली जाते समय हुआ हादसा बताया जा रहा है कि मथुरा से जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियां डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी कार से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकलीं थीं। उनके साथ आश्रम से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उनको फ्लाइट पड़कर सिंगापुर जाना था। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक डीसीएम ने आगे चल रही दोनों कारों में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में बड़ी बेटी का निधन
हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हुआ है. हादसा दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जाती जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगापुर जाने के लिए तीनों बहनें फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं.
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ