नेशनल
उप्र : कार और बाइक की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत
भदोही, 21 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में कार और बाइक की आमने- सामने भिड़ंत में बाइक सवार दम्पति की मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक कई हिस्सों में विभाजित हो गई और कार कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसा शनिवार सुबह जिले के भदोही-वाराणसी मार्ग के चौरी थाने के मानिकपुर गांव में हुआ। जबकि हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार जिले के चौरी थाने के वेदमनपुर गांव निवासी स्व. रामनाथ का पुत्र राकेश उर्फ लल्लन धीवर (50) अपनी पत्नी उषा देवी (45) के साथ बाइक से विध्यांलच दर्शन करने जा रहे थे। पांच नवम्बर को राकेश धीवर के बेटे की शादी है। उसी का पहला निमंत्रण पत्र विंध्याचल मां विंन्ध्वासिनी को चढ़ाने जा रहे थे। जैसे ही अपने घर से लगभग एक किलोमीटर भदोही-वाराणसी मार्ग के मानिकपुर के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार विटारा ब्रेजा ने जबरदस्त टक्कर मार दी। कार के नम्बर प्लेट पर एडवोकेट अंकित है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कार किसी एडवोकेट की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय कार में एक महिला व बच्ची तथा चालक मौजूद थे। जो हादसे के बाद फरार हो गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार व बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तथा मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक राकेश उर्फ लेलन व उसकी पत्नी उषा देवी रोटहां चौराहे के समीप चाय-पान व समोसे की दुकान चलाकर परिवार का जीवकोपार्जन करते थे। उसके तीन लड़की व दो लड़के हैं। हादसे के बाद पहुंचे परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल काफी गमगीन हो गया। सूचना पर औराई, भदोही पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित चौरी पुलिस व भदोही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म11 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद13 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद18 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद16 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल18 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी