नेशनल
उप्र : कार और बाइक की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत
भदोही, 21 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में कार और बाइक की आमने- सामने भिड़ंत में बाइक सवार दम्पति की मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक कई हिस्सों में विभाजित हो गई और कार कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसा शनिवार सुबह जिले के भदोही-वाराणसी मार्ग के चौरी थाने के मानिकपुर गांव में हुआ। जबकि हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार जिले के चौरी थाने के वेदमनपुर गांव निवासी स्व. रामनाथ का पुत्र राकेश उर्फ लल्लन धीवर (50) अपनी पत्नी उषा देवी (45) के साथ बाइक से विध्यांलच दर्शन करने जा रहे थे। पांच नवम्बर को राकेश धीवर के बेटे की शादी है। उसी का पहला निमंत्रण पत्र विंध्याचल मां विंन्ध्वासिनी को चढ़ाने जा रहे थे। जैसे ही अपने घर से लगभग एक किलोमीटर भदोही-वाराणसी मार्ग के मानिकपुर के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार विटारा ब्रेजा ने जबरदस्त टक्कर मार दी। कार के नम्बर प्लेट पर एडवोकेट अंकित है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कार किसी एडवोकेट की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय कार में एक महिला व बच्ची तथा चालक मौजूद थे। जो हादसे के बाद फरार हो गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार व बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तथा मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक राकेश उर्फ लेलन व उसकी पत्नी उषा देवी रोटहां चौराहे के समीप चाय-पान व समोसे की दुकान चलाकर परिवार का जीवकोपार्जन करते थे। उसके तीन लड़की व दो लड़के हैं। हादसे के बाद पहुंचे परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल काफी गमगीन हो गया। सूचना पर औराई, भदोही पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित चौरी पुलिस व भदोही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नेशनल
आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। देश के दो राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की है तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत हुई है।
सर्वदलीय बैठक संपन्न
रविवार को संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर परंपरा के अनुसार सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 30 दलों के 42 नेताओं ने भाग लिया। विपक्षी दलों ने अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका में आरोपों पर संसद में चर्चा कराने की मांग की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने स्पष्ट किया कि दोनों सदनों में उठाए जाने वाले मामलों पर संबंधित अध्यक्ष की सहमति से उनकी अधिकृत समितियां निर्णय लेंगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने सभी दलों से संसद का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की अपील की है। वहीं, संयुक्त समिति में शामिल विपक्षी सांसदों ने 29 नवंबर तक निर्धारित समिति का कार्यकाल आगे बढ़ाने की मांग की है। विपक्षी सांसद इस मामले पर 25 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ