नेशनल
नेपाल के लोगों को सेना में भर्ती कराने वाला दलाल गिरफ्तार
लखनऊ/वाराणसी, 24 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सोमवार देर रात को भारतीयों की पहचान चुराकर व मोटी रकम लेकर नेपाल के लोगों को सेना में भर्ती कराने वाले दलाल चंद्र बहादुर खत्री को गिरफ्तार किया।
मूल रूप से नेपाली दलाल चंद्र बहादुर खत्री सेना का बर्खास्त सिपाही है। बर्खास्त होने के बाद 26 सालों से वाराणसी में किराए के मकान में रह रहा था और उसकी कोशिश पैसे लेकर नेपालियों को सेना में भर्ती कराने की रहती थी।
पुलिस ने सोमवार को पकड़े गए नेपाली विष्णु लाल भट्टाराय उर्फ दिलीप गिरी से पूछताछ के आधार पर सोमवार देर रात को कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार से उसे गिरफ्तार कर लिया।
उप्र एटीएस के आईजी असीम अरुण ने मंगलवार को बताया, एटीएस ने दलाली कर सेना में भर्ती कराने वाले चंद्र बहादुर खत्री को सोमवार देर रात वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र सदर बाजार इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया दलाल चंद्र बहादुर मूल रूप से नेपाल के जिला बागलोन थाना हटिया के गल कोट का रहने वाला है और सेना का बर्खास्त सिपाही है। वह गलत ढंग से 1982 में भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में गोरखपुर से भर्ती हुआ था। उसे वर्ष 1991 में सेना से बर्खास्त कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि उसके पिता भीम बहादुर भी सेना के गोरखा रेजीमेंट में सिपाही रहे हैं, जो इस वक्त सेवानिवृत्त हैं।
आईजी ने बताया, बर्खास्तगी के बाद चंद्र बहादुर वाराणसी सेना रेजिमेंट के आसपास किराए का मकान लेकर रहने लगा। नेपाल से सेना में भर्ती होने के लिए आने वाले युवक इसके लक्ष्य पर रहते थे। वह 39 जीटीसी सेना रेजिमेंट वाराणसी में नेपाल से आने वाले युवकों से संपर्क कर स्थानीय प्रमाण पत्र, आवास शैक्षिक प्रमाण पत्र के फर्जी प्रमाण पत्रों को बनवा कर नेपाली मूल के लड़कों से दलाली के पैसे लेता था और उन्हें सेना में भर्ती कराने का काम करता था।
उन्होंने बताया, पूछताछ में दलाल चंद्र बहादुर से पता चला कि वह वर्ष 2010 में फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में वाराणसी के चेतगंज थाना से जेल जा चुका है। उसके विरुद्ध फर्जी दस्तावेज बनाने तथा शस्त्र अधिनियम के संबंध में दो मुकदमे वाराणसी थाना चेतगंज में पंजीकृत है। दिलीप गिरी उर्फ विष्णु लाल भट्टाराय को भी सेना में भर्ती होने के लिए इसी ने ही फर्जी प्रमाण पत्र आदि उपलब्ध कराए थे।
आईजी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों दिलीप तथा चंद्र बहादुर से पूछताछ जारी है। इससे जुड़े अन्य लोंगो की गिरफ्तारियां भी संभव हैं। एटीएस के निरीक्षक विजय मल यादव द्वारा इन्हें मंगलवार को संबंधित न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
वीडियो2 days ago
VIDEO : अपनी जिंदगी के साथ मत खेले, मुंबई की लोकल ट्रेन का देखें बुरा हाल
-
छत्तीसगढ़2 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ