Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छग : भालुओं के हमले में किसान ने सांसें रोककर बचाई जान

Published

on

Loading

कोरबा, 5 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के अमझर में खेत में शनिवार को लगी फसल देखने जा रहे एक किसान पर तीन भालुओं ने एक साथ हमला कर दिया।

20 मिनट तक चले संघर्ष में किसान बुरी तरह घायल हो गया। किसान पर भालुओं के हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। (20:01)
घटना की पुष्टि बिलासपुर वन मंडल के सीसीएफ आनंद बाबू ने भी की। उन्होंने कहा कि यह घटना कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र के गांव अमझर की है। यहां का निवासी मेवाराम शनिवार को अपने खेत की ओर गया हुआ था। इस दौरान पहाड़ी से नीचे आते हुए उस पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया।

घायल मेवाराम ने कहा कि वह जान बचाने के लिए पेड़ पर भी चढ़ा लेकिन भालू ने पेड़ पर चढ़ कर उस पर हमला कर दिया। वह जान बचाने के लिए जद्दोजहद करता रहा। आखिर में खून से लथपथ मेवाराम खेत में सांसे रोककर लेट गया। तीनों भालू उसके आसपास भटकते रहे और फिर उसे मरा हुआ समझ कर वापस जंगल की ओर चले गए।

भालुओं के चले जाने के बाद किसान मेवाराम ने अपने परिजनों को आवाज लगा कर बुलाया। उसके बाद घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल मेवाराम का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, भालू से हुए खूनी संघर्ष में उसे हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोट आई है। डॉक्टर के अनुसार घायल मेवाराम की हालत खतरे से बाहर है।

Continue Reading

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending