Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हमें समय से पहले सीजन शुरू करने का फायदा मिलेगा : कोच रोक्का

Published

on

Loading

मुंबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)| दो बार फेडरेशन कप खिताब जीतने के बाद एक बार एएफसी कप फाइनल खेल चुकी बेंगलुरु सिटी एफसी इस साल हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पदार्पण कर रही है। टीम के कोच अल्बर्ट रोक्का का मानना है कि उनकी टीम ने समय से पहले सीजन की शुरुआत की है और इसका उन्हें सीधा फायदा आईएसएल में मिलेगा।

जब आईएसएल की दूसरी टीमें अगले सीजन के लिए अपनी रणनीति बनाने में जुटी थीं, तब बेंगलुरु सिटी एफसी टीम एएफसी कप खेल रही थी। सेमीफाइनल में हालांकि, उसे कजाकिस्तान की टीम इप्सी कोल के हाथों हार गई, लेकिन आईएसएल के लिए जरूरी लय उसने बनाए रखा।

कोच रोक्का ने शुक्रवार को आईएसएल मीडिया-डे के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, हम लय में हैं। हमने सीजन की शुरुआत सबसे पहले की और कई प्री-सीजन मुकाबले खेले। हमारी टीम भारत में मजबूत टीमों में गिनी जाती है। हमारे पास सुनील छेत्री और जॉन जॉनसन जैसे खिलाड़ी हैं। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए हम आईएसएल में पदार्पण कर रहे हैं। हमारे लिए हर मैच अहम होगा। हमारे लिए हर अंक अहम होगा।

बेंगलुरु सिटी एफसी अपना पहला मैच आईएसएल सीजन-4 में 19 नवम्बर को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी से होगा। अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा टीम को होगा?

इस सवाल पर रोक्का ने कहा, निश्चित तौर। हालांकि, हमने इन चीजों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी नहीं की है। हम संपूर्ण रूप से तैयार हैं। हम जानते हैं कि मुंबई एक मजबूत टीम है। हम यह भी जानते हैं कि हर मैच जीतना हमारे लिए संभव नहीं है, लेकिन हम संतुलित हैं और इसीलिए, हमें यकीन हैं कि हमारा प्रदर्शन अच्छा होगा।

Continue Reading

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending