Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मेक्सिको के समुद्र तट पर फैले तेल हटा रहे मछुआरे

Published

on

Loading

मेक्सिको सिटी, 11 नवंबर (आईएएनएस)| मेक्सिको के दक्षिण प्रशांत तट पर नौ अक्टूबर को फैले तेल को मछुआरे साफ कर रहे हैं, तेल के फैलने की घटना पर्यावरण पर क्या संभावित असर पड़ेगा, ये अभी स्पष्ट नहीं है। सरकारी कंपनी पेत्रोलियोस मेक्सिकानोस (पेमेक्स) के मुताबिक, ओक्साका प्रांत के सेलिना क्रूज के समुद्र के निकट पाइपलाइन को लेकर बरती गई लापरवाही का के कारण तेल फैलने की घटना हुई।

पिछले महीने तेल फैलने के बाद दक्षिण मेक्सिको में सात सितंबर को रिएक्टर पैमाने पर 8.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

‘कोस्ता देल मार्क्स साल्टमेकर्स प्रोडक्शन कोऑपरेटिव’ के अध्यक्ष राउल गैलेगोस ने ने समाचार एजेंसी एफे को बताया, समुद्र में इतना सारा तेल हमने कभी नहीं देखा है।

गैलेगोस ने बताया कि तेल करीब छह किलोमीटर लंबे और दो किलोमीटर चौड़े क्षेत्र में फैला है, जिससे सेलिनास देल मार्क्स के मछुआरों की आजीविका पर असर पड़ने के साथ ही पर्यटन पर भी असर पड़ा है।

सफाईकर्मी सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक काम कर रहे हैं।

गैलेगोस का कहना है कि ज्यादातर तेल रेत की सतह के नीचे 30 सेंटीमीटर की परत पर है, लेकिन परंपरागत रूप से दिसंबर में समुद्र के ऊबड़-खाबड़ वाले हिस्से पैच को सामने ले आएंगे।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending