Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी के सूट की बोली 1.41 करोड़ रुपये तक पहुंची

Published

on

सूरत,कारोबारी,प्रधानमंत्री,नरेंद्र-मोदी,विवादास्पद,राष्ट्रपति,बराक-ओबामा,अमेरिका,1.25-करोड़,राहुल-गांधी,तोरावने

Loading

सूरत । बिजनेसमैन कोमलकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादास्पद बंद गला सूट की नीलामी के दौरान आज 1.41 करोड़ रुपये की ताजा बोली लगाई। इससे पहले बुधवार को 50 लाख रुपये से इसकी बोली शुरू हुई थी। मोदी ने यह सूट पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात के समय पहना था।

इससे पहले दिन में सूरत के एक कपड़ा कारोबारी राजेश जुनेजा ने प्रधानमंत्री मोदी के नेवी ब्लू रंग के बंद गले के सूट के लिए 1.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। तीन दिनों के नीलामी कार्यक्रम के दौरान यह सूट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इससे पहले, एक अप्रवासी भारतीय विराल चोकसी ने इसके लिए 1.11 करोड़ रुपये की बोली लगाई। एक अन्य कारोबारी सुरेश अग्रवाल ने सूट के लिए एक करोड़ रुपये की बोली लगाई। एक अन्य व्यक्ति राजू अग्रवाल ने सूट के लिए 51 लाख रुपये की पेशकश की। इस सूट के साथ मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अपने करीब नौ महीने के कार्यकाल में जो 455 चीजें उपहार के रूप में प्राप्त की हैं, उन्हें प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी स्वच्छ गंगा अभियान के लिए धन एकत्रित करने के लिए नीलाम किया जा रहा है। साइंस कन्वेंशन सेंटर में चल रही नीलामी की यह प्रक्रिया कल शाम पांच बजे समाप्त होगी जिसके बाद सर्वाधिक बोली लगाने वालों को वस्तुएं दे दी जाएंगी।

सूरत के नगर निगम आयुक्त मिलिंद तोरावने ने बताया,अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस सूट को पहना था, उसकी सूरत में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान उन अन्य 455 अन्य वस्तुओं के साथ नीलामी की जा रही है जो प्रधानमंत्री को तोहफे के तौर पर प्राप्त हुई थी। तोरावने ने कहा कि मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष में एक बार उन्हें मिले तोहफों की नीलामी करने का चलन शुरू किया था और नीलामी से मिली राशि को बालिकाओं की शिक्षा से संबंधित योजना के लिए दिया जाता था।

गौरतलब है कि मोदी की बंद गले का सूट पहने हुए तस्वीर सामने आई थी। इस चित्र को करीब से देखने पर इसकी धारियों पर छोटे अक्षरों में नरेन्द्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ पाया गया था। इस सूट को लेकर राष्ट्रीय बहस छिड़ गई थी और प्रधानमंत्री के राजनीतिक विरोधियों -विशेषकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी- ने महंगा सूट पहनने को लेकर उन पर निशाना साधा था। कुछ खबरों में इस सूट की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई थी।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के महंगे सूट का मुद्दा उठाया था। वहीं कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा, यह नीलामी मोदी द्वारा सूट पहने जाने के तीन सप्ताह बाद हो रही है, यह नुकसान की भरपाई का प्रयास है। आप ने भी सूट की नीलामी के लिए मोदी पर कटाक्ष किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने संवाददाताओं से कहा, मोदी और भाजपा मार्केटिंग की कला में माहिर हैं। सूट की बिक्री कुछ और नहीं, बल्कि अपने आप में मार्केटिंग है।

बहरहाल, तोरावने ने कहा कि किसी वस्तु के लिए कोई कीमत तय नहीं की गई है। सूरत के कलेक्टर राजेन्द्र कुमार ने कहा कि बोली की प्रक्रिया 20 फरवरी को शाम पांच बजे बंद होगी। उन्होंने कहा कि सभी बोली लिखित रूप में दी जानी हैं।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending