ऑफ़बीट
शाकाहारी या मांसाहारी, सेक्स करने में कौन है आगे
‘सेक्स’ एक ऐसा शब्द है जिसका जिक्र हमारे समाज पर खुलेआम खुलकर नहीं किया जा सकता। इस शब्द का जिक्र होते ही लोग भौचक्के हो जाते है और अक्सर अपनी आँखें नीची करके खड़े हो जाते है पर कहते है- सच को कभी ठुकराया नहीं जा सकता।
‘सेक्स’ हमारे जीवन की आवश्यकता और जरुरत दोनों ही है ऐसे में जरुरी है कि हम इससे जुड़ी हुई हर गंभीर बातों को एक समझदार इंसान की तरह समझे और जानें।
ऐसे में आज हम आपको एक शोध की रिपोर्ट के मुताबिक ये बताएंगे कि सेक्स करने में कौन ज्यादा लुफ्त उठाता है। शाकाहारी या फिर मांसाहारी।
इसी को आधार बनाकर हाल ही में लन्दन में एक शोध किया गया है। जो यह बताता है कि शाकाहारी लोगों में मांसाहारी लोगों के मुकाबले ज्यादा सेक्स पावर होती है। वो बिस्तर में ज्यादा समय बिताते हैं, और अपने साथी को संतुष्ट करने में सक्षम होते हैं।
जी हां। यह मजाक नहीं है। आप चाहते हैं तो पेटा संस्थान की पूरी रिपोर्ट को ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इस संस्था ने इस बात को सिद्ध करने के लिए एक वीडियो भी जारी किया है जो आप देख सकते हैं। इसके साथ-साथ यह तो आज विश्व की कई संस्थायें प्रमाणित कर चुकी हैं कि दूध, और खासकर देशी का दूध, सोयाबीन, चना, देशी घी जैसी चीजों को सेक्स पॉवर के लिए बेहद उपयोगी बताया गया है।
आज बेशक विश्व वियग्रा का प्रयोग कर आने वाली पीढ़ियों को खत्म कर रहा है लेकिन विज्ञान इस बात को साबित कर चुका है कि ऐसा करना पीढ़ियों को कमजोर बनाना है बीमार बनाना है। इस नए शोध ने उन लोगों को बड़े प्यार से समझाने की कोशिश की है जो यह बोलते हैं कि मासाहारी लोगों में ज्यादा ताकत होती है।
पेटा का सर्वे बता रहा है कि जो लोग अत्यधिक मांस का प्रयोग करते हैं। वह बिस्तर में मात्र 10 सेकंड ही टिक पाते हैं जबकि शाकाहारी लोगों से उत्पन्न होने वाली संताने भी स्वस्थ्य पैदा हो रही हैं। पेटा ने 25 जनवरी से शुरू किए नए अभियान के तहत ये वीडियो जारी किया है, जिसमें लोगों से शाकाहार को अपनाने की अपील की जा रही है।
इस वीडियो में 2 कपल्स को दिखाया गया है, जिनकी सेक्स लाइफ के बारे में पेटा के वैज्ञानिकों ने शोध किया है। वैसे, इस वीडियो को टीवी पर आने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
अन्य राज्य
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
राजस्थान। सोशल मीडिया पर अपना वीडियो या रील बनाने वालों ने इन दोनों कानून और नियम कायदों को धता बताना अपना शग़ल बना लिया है। रील के लिए कोई पहाड़ से कूद जाता है तो कोई पानी के तेज बहाव की परवाह तक नहीं करता। जयपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कुछ नौजवानों ने स्टंट की खातिर थार जीप को रेलवे ट्रेक पर उतार दिया। फिर जब थार पटरियों पर फँस गई तो उनके हाथ पांव फूल गए। पटरी पर इसी दौरान मालगाड़ी भी आ गई लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टल गई।
नशे में धुत्त तीन चार नौजवानों ने सोमवार को जयपुर के सिवांर इलाके में अपनी करतूत से लोगों को परेशानी में डाल दिया। इन युवकों ने पहले एक थार जीप किराए पर ली और उसे लेकर रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए। इरादा था ट्रेक पर जीप दौड़ाने का। लेकिन अचानक थार फँस गई पटरियों के बीच। इसी दौरान कनकपुरा रेलवे स्टेशन की तरफ़ से एक मालगाड़ी को आता देख थार में सवार कुछ युवक तो उतरकर भाग गए लेकिन ड्राइवर बैठा रहा। इस बीच मालगाड़ी के लोको पायलट ने थार को ट्रैक पर देखकर ब्रेक लगा दिए जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया। इस दौरान वहाँ आरपीएफ के जवान और स्थानीय लोग भी पहुँच गए और सबने मिलकर ट्रैक से थार जीप को हटाया। लेकिन ये क्या जैसे ही थार ट्रैक से बाहर आई ड्राइवर उसे मौके से भगाकर ले गया । रास्ते में कई वाहनों और दुपहिया को टक्कर मारी लेकिन रुका नहीं। एक जगह बजरी के ढेर पर थार चढ़ गई लेकिन ड्राइवर ने रफ़्तार कम नहीं की और फ़रार हो गया।
इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर थार जीप लावारिस खड़ी मिली। पुलिस में जीप को जब्त कर उसके मालिक की तलाश शुरू की तो पता चला कि थार को पारीक पथ सिंवार मोड़ निवासी कुशाल चौधरी चला रहा था।वो इस जीप को बेगस से किराए पर लेकर आया था। कुशल चौधरी अभी भी फ़रार है इस संबंध में आरपीएफ की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 153 के अलावा धारा 147 और 174 में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश जारी है। ये सभी ग़ैर जमानती धारा है इनके तीन साल तक की क़ैद का प्रावधान है।
-
फैशन1 day ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल1 day ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन3 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल3 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
अन्य राज्य16 hours ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
ऑटोमोबाइल2 days ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
नेशनल14 hours ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर