Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बिहार को पथ निर्माण में नई तकनीकों से लाभ : मंत्री

Published

on

Loading

पटना/लखनऊ, 9 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित राज्य के पथ निर्माण मंत्रियों के सम्मेलन में बिहार की पथ संधारण नीति (ओपीआरएमसी) की जमकर सराहना की गई। इस सम्मेलन में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को कहा कि पथ निर्माण और उसके संधारण की दिशा में नई-नई तकनीकों को अपनाए जाने से विभाग को काफी सहूलियत हुई है।

लखनऊ स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में उार प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित ‘लखनऊ कांफ्रेंस’ में सड़क निर्माण विषयक नई तकनीकि संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों से आए पथ निर्माण मंत्रियों और प्रतिनिधियों के सम्मेलन में यादव ने बिहार में आउटपुट एंड परफॉरमेंस बेस्ड रोड एसेट्स मेंटेनेंस कॉन्ट्रेक्ट (ओपीआरएमसी) के विषय में जानकारी दी।

यादव ने कहा, बिहार सरकार ने ‘बिहार रोड मास्टर प्लान 2020’ बनाया है, जिसके तहत सभी राज्य उच्च पथ को ‘टू-लेन’ करने का लक्ष्य रखा गया है। चरणबद्ध तरीके से जिला मुख्यालयों को भी जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यातायात में वृद्धि की संभावनाओं को देखते हुए मास्टर प्लान में सभी जिला मुख्यालयों को ‘फोर लेन’ राष्ट्रीय राजमार्ग पथ या राज्य उच्च पथ से जोड़ने एवं सभी प्रखंड मुख्यालयों को राज्य उच्च पथ से जोड़ने का लक्ष्य है।

बिहार में सड़क और पुल-पुलियों के निर्माण की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क मार्ग सुगम, सुरक्षित और संधारित बनाया गया है। राज्य में कहीं से पांच घंटे के अंदर राजधानी पहुंचने की योजना को सरजमीं पर लाने की कोशिश की जा रही है।

पुल-पुलियों के निर्माण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, हम संबंध का पुल बनाते हैं, इससे एक-दूसरे छोर के रिश्ते मजबूत होते हैं। बिहार को उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए बक्सर में गंगा नदी पर पुल पहले से है। बगहा जिले के धनहा और उत्तर प्रदेश सीमा से सटे रतवली पुल गंडक नदी पर बनकर तैयार हो गया है।

उन्होंने बताया कि अंतर्राज्यिक संयोजकता की योजना के तहत गोपालगंज जिला के भागीपट्टी-समोर से बनकट्टा (उत्तर प्रदेश सीमा) वाया कटैया के बीच पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य किया गया है।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री केश्व प्रसाद मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा है। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। विधानसभा का कार्यकाल आज यानी 26 नवंबर तक ही है। नए मुख्यमंत्री की शपथ की तारीख तय नहीं है। तब तक शिंदे कार्यवाहक सीएम रहेंगे।

इस बीच महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन की रूपरेखा लेकर चर्चा तेज हो गई है। खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले ‘महायुति’ गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 235 सीट हासिल की हैं। जिसमें बाजेपी अकेली 135 सीटों पर कब्जा कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

बीजेपी की महाराष्ट्र में ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीट पर जीत हासिल की और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 41 सीट पर जीत दर्ज की है। मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे है।

 

Continue Reading

Trending