Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

साल 2017 में YOUTUBEपर छाए रहे ये नाम, ये ट्रेलर और ये गाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। यूट्यूब रिवाइंड’ 2017 की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इस रिपोर्ट में यूट्यूबके उन चेहरों को सबसे ज्यादा ववाही मिली है जिन्हें साल 2017 में काफी पसंद किया गया है। दरअसल, यूट्यूब रिवाइंड’ एक सीरीज है, जिसे यूट्यूब और ‘पोर्टल ए इंटरएक्टिव’ ने मिलकर बनाया है। पोर्टल ए इंटरएक्टिव एक डिजिटल स्टूडियो है, जो ब्रांडेड और मूल मनोरंजन का विकास, उत्पादन और वितरण करता है।

Image result for धिन्चक पूजावीडियो हर साल के वायरल वीडियो, घटनाओं और संगीत का एक संक्षिप्त विवरण और रीकैप है। स्टैंड अप कॉमेडी कलाकार और ‘ऑल इंडिया बकचोद’ (एआईबी) के निर्माता तन्मय भट्ट और 106 साल रसोइए मस्तानम्मा, पूजा जैन जिन्हें ‘ढिंचैक पूजा’ के नाम से भी जाना जाता है, साल 2017 की सबसे बड़ी शख्सियत रहीं। मस्तानम्मा को भारत की सबसे उम्रदराज यूट्यूब सनसनी के रूप में जाना जाता है।

Image result for पद्मावती

अमेरिकी गायिका विद्या अय्यर (विद्या वॉक्स के नाम से मशहूर), हास्य कलाकार-गायक भुवन बाम उर्फ बीबी की वाइंस और भारतीय यूट्यूब शाकाहारी शेफ निशा मधुलिका 2017 के 10 सबसे चर्चित सितारों में शामिल हैं। ये खुलासा गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी के जरिए किया गया है। ‘

Image result for बद्रीनाथ की दुल्हनिया

यूट्यूब रिवाइंड 2017′ की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टाइटल ट्रैक, ‘तम्मा तम्मा अगैन’ और ‘गुरु रंधावा का हाई रेटेड गबरू’ आधिकारिक गाने देश में शीर्ष ट्रेंडिंग संगीत वीडियो हैं।

Related image

वहीँ अगर फिल्म ट्रेलर की बात करें तो सबसे चर्चित फिल्म ट्रेलर में  ‘बाहुबली द कंक्लूजन’ (हिंदी), ‘पद्मावती’ और ‘जुड़वा-2’ शामिल हैं। और वहीँ हॉलीवुड का गाना, शेप ऑफ़ यू, और डेसपासिटो सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना बन गया है।

Continue Reading

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending