Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

विरुष्का पर भारी पड़े दबंग सलमान, पार्टी हुई CLASH, इनको मिली ज्यादा तवज्जो

Published

on

Loading

मुंबई। कल यानी की सोमवार को मुंबई नगरी देखने लायक रही। रहती भी तो क्यों न कल यहां बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और विरुष्का वेडिंग रिसेप्शन की ग्रैंड पार्टी जो थी। दरअसल, एक ओर जहां विराट-अनुष्का की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी मुंबई में हुई तो वहीँ मुंबई से महज 75 किलोमीटर दूर सलमान खान अपनी बर्थडे पार्टी जो मना रहे थे।

Image result for SALMAN VS VIRUSHKAअब देखना ये था कि आखिर दोनों के बीच फंसे सेलिब्स ने अपने दोनों फेवरिट इवेंट को मैनेज कैसे किया। तो बता दें कि, कुछ क्रिकेटर्स और सेलिब्स ने बुद्धिमानी का परिचय देते हुए दोनों ही इवेंट को अटेंड किया।

Related imageजैसे कि सलमान की बेहद नजदीक रहने वाली अभिनेत्री और अनुष्का के साथ ‘जब तक है जान’ में स्क्रीन शेयर करने वालीं कैटरीना कैफ दोनों के लिए ख़ास है, तो उन्होनें पहले अपनी बहन के साथ अनुष्का का रिसेप्शन सेलिब्रेट किया। तो वहीँ कुछ देर बाद वो सलमान के साथ भी नजर आईं।

salman birthdayवहीँ क्रिकेटर धोनी भी अपने पूरे परिवार के साथ पहले विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे। लेकिन कुछ ही देर में वहां से निकल गए और सलमान की बर्थडे पार्टी में नजर आए।

anil kapoor birthday

 

सलमान की पार्टी में नजर आए ये स्टार्स

सलमान की बर्थडे पार्टी में कैटरीना कैफ और धोनी के अलावा संगीता बिजलानी, यूलिया वंतूर, मौनी रॉय, डेजी शाह, सोनाक्षी सिन्हा, सुनील शेट्टी, साजिद नाडियाडवाला, अनिल कपूर, बॉबी देओल जैसे स्टार्स पहुंचे। कोहली के रिसेप्शन से फ्री होकर प्रफुल पटेल और बाबा आजमी भी पहुंचे।

Virushka Wedding Reception:अनुष्का पर भारी पड़े सलमान, रिसेप्शन को बीच में छोड़ पनवेल पहुंचे धोनी

Continue Reading

ऑफ़बीट

बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन

Published

on

Loading

चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.

लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.

महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’

राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”

Continue Reading

Trending