ऑफ़बीट
VIDEO: वाहनों की धुन पर नाचते हैं ये ट्रैफिक जवान, लोग बुलाते हैं ‘माइकल जैक्सन’
नई दिल्ली। सड़कों पर वाहनों से भरी व्यस्तता में तो अक्सर आप भी फंसते होंगे, लेकिन कुछ ही मिनटों में इस ट्रैफिक को संभालते हुए सीटी बजाकर वाहनों को साइड करने वाले गंभीर जवानों से भी भलीं-भाति आप परिचित होंगे।
लेकिन ऐसे में आज हम आप को एक ऐसे ट्रैफिक जवान से मिलाने जा रहे हैं। जो बेहद ही अलग ढंग से सड़कों पर ट्रैफिक को संभालते हुए दिखाई पड़ते है।
इंदौर के हैं ये जवान-
इंदौर के पुराने और नए हिस्से को जोड़ने वाले सबसे व्यस्तम रीगल चौराहे पर बेहद फुर्ती और खास लय के साथ यातयात संभालने वाले ट्रैफिक जवान रणजीत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। 38 वर्षीय रणजीत सिंह 12 साल से इंदौर में इसी फुर्ती और लगन से ट्रैफिक संभाल रहे हैं। सिग्नल पर वह जिस अंदाज में खास स्टेप्स के साथ गाड़ियों की आवाजाही को थामते-छोड़ते हैं, उसे माइकल जैक्सन के सिग्नेचर स्टेप ‘मूनवॉक’ के साथ तुलना की जा रही है।
बनारस यूनिवर्सिटी में लेक्चर के लिए किया गया आमंत्रित–
रणजीत ने दावा किया है कि हाल ही में उन्हें बनारस यूनिवर्सिटी ने छात्रों को ट्रैफिक मैनेजमेंट पर मोटिवेशनल लेक्चर के लिए आमंत्रित किया है।
पिछले महीने आइआइएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ ने भी बुलाया था। हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस ने भी उन्हें ट्रैफिक को लेकर जागरू कता फैलाने के लिए 25 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया है। वह बताते हैं कि तीन साल पहले लाइव वीडियो बनाया गया। इसके जरिए वह करोड़ों दर्शक से जुड़े और उनके स्टेप्स देश-विदेश में मशहूर हो गए। फेसबुक में उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। इसके बाद ही ‘आज की रात है जिंदगी’ टीवी शो में अमिताभ बच्चन ने उन्हें रियलिटी शो में बुलाया था।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज