नेशनल
मप्र : बैतूल में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने खुदकुशी की
बैतूल, 1 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में महिलाओं की आबरू लुटने का दौर थम नहीं रहा है। रविवार की देर रात को बैतूल जिले में एक युवती को खुले में शौच जाना महंगा पड़ गया। दो युवकों ने उसे अकेली पाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, जिससे युवती इतनी आहत हुई कि उसने घर पहुंचने के तुरंत बाद फांसी लगाकर जान दे दी। युवती सुसाइड नोट छोड़ गई है, जिस आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के बोदल पाठर गांव की युवती (18) रविवार की रात खुले में शौच के लिए गई, क्योंकि उसके घर में शौचालय अधूरा बना पड़ा है। युवती ने घर आने के बाद देर रात को फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों को सोमवार सुबह इस घटना का पता चला।
साईंखेड़ा थाने के प्रभारी के.आर. सिलाले ने संवाददाताओं को बताया कि आत्महत्या करने वाली युवती ने सुसाइड नोट में दो युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का जिक्र किया है। इसी आधार पर बलदेव धुर्वे व राजेश काकोड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी सिलाले ने बताया कि पीड़िता ने शायद बदनामी के डर से आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
युवती के परिजनों का कहना है कि आत्महत्या से पहले लिखे गए सुसाइड नोट से पता चला है कि उसके साथ रविवार की रात गांव के दो युवकों ने दुष्कर्म किया था। इससे उसे मानसिक वेदना हुई, उसे लगा कि समाज को पता चलेगा, तो वह मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। इसलिए उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
राष्ट्रीय अपराध आंकड़ा ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि देश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के मामले में मध्य प्रदेश सबसे अव्वल है। राजधानी में बीते माह कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने सरकार और पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी थी। इस वारदात के सभी आरोपी हालांकि पकड़े जा चुके हैं और न्यायालय ने उन्हें सजा भी सुना दी है।
इतना ही नहीं, राज्य सरकार 12 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं से दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा देने का विधेयक पारित कर चुकी है। फिर भी ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट