Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एनएचआरसी : गौरव गिल पांचवें आईएनआरसी खिताब के लिए तैयार

Published

on

Loading

बेंगलुरू, 20 जनवरी (आईएएनएस)| एमआरएफ एफएमएससीआई इंडियन रैली चैम्पियनशिप 2017 (एमआरएफ 43वीं के-1000 रैली) के छठे और अंतिम राउंड का आयोजन रविवार को होना है और अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रहे टीम महेंद्रा एडवेंचर के चालक गौरव गिल अपने पांचवें खिताब के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन गिल अपने साथी चालक मुसा शेरीफ के साथ 75 अंक लेकर काफी मजबूत स्थिति में हैं लेकिन वे किसी प्रकार का जोखिम नहीं ले सकते क्योंकि आईएएनआरसी-3 का खिताब अपने नाम कर चुके डीन मास्कारेनहास उन्हें करीब से चुनौती देते नजर आ रहे हैं। डीन के खाते में 63 अंक हैं। डीन के पास अब भी ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतने का मौका है लेकिन यह तभी सम्भव है जब गिल 11वें स्थान से नीचे आएं।

एमआरएफ 43वीं के-1000 रैली 2017 में 29 टीमें हिस्सा लेती दिखेंगी। इसका आयोजन बेगलुरू से दो घंटे की दूरी पर स्थित कादावीगेरे गेट पर होगा। यहां 14.9 किलोमीटर और 8.9 किलोमीटर के दो खास स्टेज तैयार किए गए हैं। टीमों को तीन बार दोनों खास स्टेजों से गुजरना होगा। खास स्टेजों की कुल दूरी 72 किलोमीटर के करीब होगा।

एमआरएफ एफएमएससीआई आईएनआरसी को प्रोमोट करने वाली कम्पनी आरआरपीएम के निदेशक अरिंदम घोष ने कहा, भारतीय रैली के लिए एक और रोमांचक सीजन रहा। मैं एमआरएफ टायर्स, महेंद्रा एडवेंचर, कार्टएअर, इसुजु, अरुणाचल टूरिज्म, यॉर्क, आर्या एंज कंट्री क्लब को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। गिल ने बिना कोई राउंड मिस किए इस साल अपना वर्चस्व कायम रखा है।

मौजूदा चैम्पियन कर्णा कादुर और निखिल विट्टल वाई 43 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। जयपुर और अरुणाचल में उनका प्रदर्शन खराब रहा था। आईएनआरसी 2 कटेगरी चालक कर्णा अपने घर में हालांकि अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। कर्णा राहुल काथराज को पीछे छोड़ते हुए पोडियम हासिल कर सकते हैं, जिनके खाते में अभ तक 47 अंक हैं।

बीते साल के के-1000 रैली चैम्पियन अमित्राजीत घोष (40 अंक) टीम महेंद्रा एडवेंचर एक्सयूवी 500 के साथ रविवार को दो लगातार जीत हासिल करना चाहेंगे।

ओवरऑल चैम्पियनशिप में महेंद्रा एडवेंचर टीम अर्का मोटरस्पोर्ट्स से 35 अंकों के अंतर से आगे है और इस लिहाज से दोनों के पास चैम्पियनशिप जीतने का मौका है।

Continue Reading

खेल-कूद

IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर

Published

on

Loading

पर्थ। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए ‘ब्लंडर’ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की. भारतीय टीम ऐसी टीम के साथ उतरी जिसमें 6 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन युवा टीम ने जोश के साथ ऑस्ट्रेलिया के होश ठिकाने लगा दिए. पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल उस तेवर के अगुआ बनते दिख रहे हैं.

यशस्वी ने दिया स्टार्क को जवाब

प्रत्येक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम में एक सितारा अपना नया कलेवर दिखाता है. वर्तमान भारतीय टीम के किंग कोहली ने 2014-15 की सीरीज में तहलका मचाया था तो 2018-19 की सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने अंदाज से खेल और प्रशंसकों का दिल जीत लिया. इस सीरीज में यशस्वी ने करतब दिखाने का बीड़ा उठाया है. यशस्वी ने मिचेल स्टार्क को ऐसा जवाब दिया कि वह यशस्वी का मुंह ही ताकते रह गए. दरअसल ऑसट्रेलियाई बैटिंग के दौरान हर्षित राणा की गेंदबाजी को दौरान स्टार्क ने उनको चिढ़ाते हुए कहा कि उनकी गेंद हर्षित से तेज हैं, उनकी याददाश्त तेज है. यशस्वी ने भी अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए तुरंत बता दिया कि उनकी मेमोरी भी तेज है. पहले यशस्वी ने स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद स्टार्क की कमेंट पर पलटकर जवाब दिया कि उनकी गेंद बहुत धीमी आ रही हैं.

Continue Reading

Trending