Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड : गर्भवती प्रधानमंत्री के बच्चे के लिए ‘बुनाई अभियान’

Published

on

Loading

वेलिंग्टन, 24 जनवरी (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री के गर्भवती होने की खबर आने के बाद एक महिला ने एक बुनाई अभियान छेड़ दिया है।

पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेकिंडा अर्डर्न ने घोषणा की थी कि वह और उनके साथी क्लार्क गेफोर्ड आगामी जून तक एक बच्चे के माता-पिता बन सकते हैं। इसके बाद हीथर मैक्रेकेन ने ट्विटर पर न्यूजीलैंड वासियों से ‘निट फोर जेकिंडा’ नामक अभियान से जुड़ने और अपनी बनाई हुई वस्तुओं को दान करने का आवाह्न किया है।

इसके बाद यह अभियान सोशल मीडिया पर अचानक से फैल गया और लोग अपनी बुनी हुई वस्तुओं को ऑनलाइन दिखाने लगे। सांसद देबोरा रसेल ने कहा कि वे दो छोटी टोपियां बना चुकी हैं और तीसरी टोपी बना रही हैं। उनकी योजना पालने का कंबल बनाने की भी है।

वर्तमान में अमेरिका में रह रहीं मैक्रेकन ने बीबीसी को बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके साथ इतने लोग जुड़ जाएंगे।

उन्होंने कहा, खबर सुनकर मैं बहुत खुश थी और मेरा मन एक छोटा-सा उपहार बनाने का कर रहा था। उन्होंने कहा कि जिस जरूरतमंद बच्चे को ये वस्तुएं मिलेंगी, वे इस कार्य की प्रशंसा और अच्छे से करेंगे, यह सोचते हुए इस अभियान का विचार आया।

लोगों ने इस अभियान से प्रेरित होकर ऑकलैंड स्थित मिडलमोर अस्पताल के बच्चा विभाग में अपने बुने हुए कपड़े भेजने शुरू कर दिए हैं।

अर्डर्न ने बताया कि वह और गेफोर्ड बच्चे का लिंग जानते हैं, लेकिन फिलहाल वे इसे रहस्य ही रहने देंगे। उन्होंने कहा कि वे किसी विशेष लिंग के कपड़ों से ही अभिभूत नहीं होना चाहती हैं।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending