Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राजस्थान में भूकंप के झटके

Published

on

Loading

जयपुर, 31 जनवरी (आईएएनएस)| राजस्थान में बुधवार को लगभग 10-12 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। भूकंप के झटके अपराह्न 12.36 बजे महसूस किए गए।

जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर, भरतपुर और कई अन्य शहरों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में जर्म के 35 किलोमीटर दक्षिण की दूरी पर स्थित था। इसके कारण उत्तर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, अफगानिस्तान और पूर्वी उज्बेकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Continue Reading

नेशनल

आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। देश के दो राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की है तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत हुई है।

सर्वदलीय बैठक संपन्न

रविवार को संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर परंपरा के अनुसार सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 30 दलों के 42 नेताओं ने भाग लिया। विपक्षी दलों ने अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका में आरोपों पर संसद में चर्चा कराने की मांग की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने स्पष्ट किया कि दोनों सदनों में उठाए जाने वाले मामलों पर संबंधित अध्यक्ष की सहमति से उनकी अधिकृत समितियां निर्णय लेंगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने सभी दलों से संसद का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की अपील की है। वहीं, संयुक्त समिति में शामिल विपक्षी सांसदों ने 29 नवंबर तक निर्धारित समिति का कार्यकाल आगे बढ़ाने की मांग की है। विपक्षी सांसद इस मामले पर 25 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।

Continue Reading

Trending