ऑफ़बीट
VIDEO: विराट ने जिस अनुष्का से किया प्यार, अब उसकी ये झलक देख हो जाएंगे ‘बीमार’
फिल्म ‘परी’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख को टाल दिया है और अब यह होली के मौके पर दो मार्च को रिलीज होगी। अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म पहले नौ फरवरी को रिलीज होने वाली थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म परी का नया टीजर भी जारी हो गया है। इस टीजर में अनुष्का शर्मा एक दम अलग अंदाज में नजर आ रही है। इस हॉरर फिल्म का टीजर भी खौफनाक है।
अनुष्का शर्मा इस टीजर में बेहद खतरनाक दिख रही है। 52 सेकेंड के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रैस ने लिखा, यह एक रिमाइंडर है कि ये कोई फेयरीटेल नहीं है। इससे पहले भी इसका टीजर लॉच किया गया था लेकिन इस बार यह एकदम अलग है।
अनुष्का ने इससे पूर्व 18 सेकेंड का एक मोशन पिक्चर साझा किया, जिसमें लिखा था, परी..परीकथा नहीं। अनुष्का ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘परी’ के साथ होली। नवोदित निर्देशक प्रोसित रॉय निर्देशित फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी भी हैं। इस फिल्म का निर्माण अनुष्का के बैनर क्लीन स्लेट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।
इससे पूर्व होली के मौके पर अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण’ में होने वाला टकराव अब टल गया है। दोनों फिल्में पहले दो मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन जॉन ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ध्यान में रखकर समझदारी दिखाते हुए ‘परमाणु’ की रिलीज टाल दी और अब यह फिल्म छह अप्रैल को रिलीज होगी प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स ने बताया कि जाहिर है जॉन के पास ज्यादा विकल्प नहीं था।
उसने कहा, “‘परी’ में अनुष्का का डरावना चेहरा पहले से ही लोगों का ध्यान खींच रहा है।” उसने आगे कहा, “नए प्रोमो ने सनसनी मचा दी, जबकि जॉन की ‘परमाणु’ का अभी तक प्रचार भी शुरू नहीं हुआ है। जल्दबाजी में रिलीज करने के बजाय यह फैसला समझदारी भरा है।” कई असफल फिल्मों के बाद ‘परमाणु’ जॉन के लिए बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है, ऐसे में जॉन कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन23 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत