Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राहुल का पीएम मोदी पर जोरदार वार, बोले-पहले ललित, फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ गायब

Published

on

Loading

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 22,000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली की चुप्पी को लेकर रविवार को सवाल उठाया और सरकार से कहा कि दोषी की तरह बर्ताव करना बंद करे।

अब राहुल गांधी ने सोमवार को पीएम मोदी पर करारा प्रहार करते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार. इससे पहले राहुल ने पीएम मोदी और और वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस मामले पर बोलने और ‘‘गुनहगार’’ की तरह व्यवहार नहीं करने को कहा था।

राहुल ने ट्विटर पर लिखा, पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार, कहां है न खाऊंगा, न खाने दूंगा कहने वाला देश का चौकीदार? साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए वो किसके हैं वफादार।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री की खिल्ली उड़ाते हुए राहुल ने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के परीक्षा पास करने के बारे में दो घंटे बात करते हैं, लेकिन 22,000 करोड़ रुपये के घोटाले पर दो मिनट नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा, कि श्रीमान (अरुण) जेटली (वित्तमंत्री) छुपे हुए हैं। ऐसा बर्ताव मत कीजिए कि आप दोषी हैं! बोलिए।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 11,515 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी उजागर होने की बात स्वीकार की है, जिसमें बैंक की मुंबई स्थित ब्राडी हाउस शाखा में आभूषण कारोबारी नीरव मोदी की कंपनियों और कुछ अन्य खातों से धोखाधड़ी हुई है।

मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी घोटाले के प्रकाश में आने से पहले देश छोडक़र भाग गया है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस बैंक की इस धोखाधड़ी के मामले को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस धोखाधड़ी के तार 2011-12 से जुड़े हैं।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर जताया शोक

पीएम मोदी ने कहा कि शारदा के गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।

बिहार के सीएम नितीश कुमार ने भी जताया शोक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपनी मधुर आवाज़ से पांच दशकों से अधिक समय तक भारतीय संगीत को नई ऊंचाई देने वाली शारदा सिन्हा के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। बिहार कोकिला के रूप में प्रसिद्ध शारदा सिन्हा जी ने मैथिली और भोजपुरी लोकगीतों को जन-जन का कंठहार बनाया और पार्श्व गायिका के रूप में फिल्म जगत को मंत्रमुग्ध करतीं रहीं। पूर्वांचल के लोक संस्कार उनकी आवाज़ के बिना अधूरे लगते हैं। इस छठ महापर्व पर उनका स्वर भक्तों को निश्चय ही और भी भावुक करेगा।

Continue Reading

Trending