मुख्य समाचार
मप्र में सरकारी एजेंसियों ने 5873 टन गेहूं खरीदे
भोपाल, 20 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में सरकारी एजेंसियों की ओर से गेहूं की खरीदी का काम जारी है। सरकारी एजेंसियों ने मंगलवार तक राज्य के करीब डेढ़ हजार किसानों से 5,873 मीट्रिक टन गेहूं खरीदे।
इंदौर व उज्जैन संभाग में गेहूं खरीदी 15 मार्च से शुरू हुई थी, वहीं भोपाल और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में मंगलवार से खरीदी शुरू हुई। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अबतक 1,468 किसानों से 5,873 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है।
खाद्य आयुक्त विवेक पोरवाल ने बताया कि चंबल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 26 मार्च से शुरू की जाएगी।
पोरवाल के अनुसार, प्रदेश में एमएसपी पर गेहूं खरीदी के लिए कुल 2,976 उपार्जन केंद्र खोले गए हैं। चंबल में 118, ग्वालियर में 249, उज्जैन में 286, इंदौर में 335, भोपाल में 561, नर्मदापुरम में 278, सागर में 407, जबलपुर में 453, रीवा में 213 और शहडोल संभाग में 76 उपार्जन केन्द्र हैं। उन्होंने बताया कि 15 लाख 30 हजार किसानों द्वारा उपार्जन केन्द्र पर पंजीयन करवाया गया है।
पोरवाल ने बताया, किसानों को एसएमएस के जरिए गेहूं खरीदी केंद्र पर लाने की तारीख की सूचना दी जा रही है। ऐसे किसान, जिनको उपार्जन केन्द्र पर गेहूं लाने का एसएमएस नहीं मिलता है, और वे अपनी फसल लेकर उपार्जन केन्द्र पर पहुंच जाते हैं, उनसे खरीदी अपराह्न् दो बजे के बाद की जाती है।
इस साल केंद्र सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2018-19 (अप्रैल-मार्च), जिसके दौरान फसली वर्ष 2017-18 में उत्पादित फसलों की खरीद-बिक्री होती है, के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,735 रुपये प्रति कुंटल तय किया है। पिछले साल गेहूं का एमएसपी 1,625 रुपये प्रति कुंटल था।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में किसानों को 2,000 रुपये प्रति कुंटल गेहूं खरीदने का वादा किया है। ऐसे में 1,735 रुपये प्रति कुंटल से ऊपर का भाव 265 रुपये प्रति कुंटल प्रदेश सरकार बोनस के तौर पर देगी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर