Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

‘दास देव’ अब 20 अप्रैल को रिलीज होगी

Published

on

Loading

मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)| फिल्मकार सुधीर मिश्रा ने कहा कि ‘दास देव’ अब 20 अप्रैल को रिलीज होगी क्योंकि फिल्म वितरक अजय देवगन की ‘रेड’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं चाहते हैं।

सुधीर ने मंगलवार को न्यूज18 रील अवॉर्ड्स के इतर यह जानकारी दी।

इससे पहले दास देव 23 मार्च को रिलीज होने वाली थी।

फिल्म की रिलीज डेट बदलने के बारे में पूछे जाने पर सुधीर ने कहा, हमने दास देव की रिलीज की तारीख बदल दी है क्योंकि फिल्म वितरक श्रंगार फिल्म्स ने कहा कि ‘रेड’ हमारी फिल्म से पहले रिलीज हो रही है। इसके अलावा ‘बागी 2’ है। इसलिए हमने श्रंगार फिल्म्स के कहने पर रिलीज 20 अप्रैल कर दी। यह ठीक है, हमें इससे कोई परेशानी नहीं है।

उन्होंने कहा, वे वितरण के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं क्योंकि उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस, 1942: ए लव स्टोरी और परिंदा को वितरित किया था और मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं। वे अद्भुत हैं। मुझे लगता है कि वे इसे सबसे अच्छे से जानते हैं। हमने अपना काम किया है और अब यह सभी उनके हाथों में है।

सुधीर मिश्रा ने इस समारोह में इरफान खान को दिया गया पुरस्कार ग्रहण किया जो न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के इलाज के लिए देश से बाहर हैं। इरफान को फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है।

इरफान के स्वास्थ्य पर सुधीर ने कहा, वह मेरे छोटे भाई हैं। मैंने हाल में उनके साथ अमेजन प्राइम वीडियो श्रृंखला में काम किया था जिसका मैं क्रिएटिव हेड था।

‘दास देव’ एक रोमांटिक राजनीतिक थ्रिलर है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending