नेशनल
संसद में 14वें दिन भी गतिरोध जारी
नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)| संसद में गुरुवार को लगातार 14वें दिन भी कोई कामकाज नहीं हुआ और दोनों सदनों में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
सदन में इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव भी पेश नहीं किया जा सका। इस बीच, सरकार ने गतिरोध समाप्त करने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से बातचीत करने की कोशिश की है।
लोकसभा में विपक्षी सदस्य अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष के आसन के समीप इकट्ठा हो गए, जिस वजह से सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (अन्ना-द्रमुक) के सदस्य सदन के दोबारा शुरू होते ही फिर से अध्यक्ष के आसन के समीप इकट्ठे हो गए।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव समेत सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, मैं दोबारा आपसे आपके जगह पर जाने का अनुरोध करता हूं। कृपया सदन को चलने दीजिए। हम सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं। अगर सदन की कार्यवाही चलेगी, तो सभी मुद्दे पर बहस हो सकती है।
महाजन ने कहा कि वह प्रदर्शन के बीच कार्यवाही आगे नहीं बढ़ा सकती, उन्होंने कहा कि वह सदन में 50 सदस्यों को भी नहीं गिन पा रही है।
राज्यसभा में भी लगभग ऐसे ही दृश्य देखने को मिला और सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की वजह से इसे दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा।
सरकार हालांकि सदन में मातृत्व अवकाश व ग्रेच्युटी से संबंधित विधेयक पारित करवाने में सफल रही।
अन्ना द्रमुक और तेदेपा के सदस्य सभापति के आसन के करीब आ गए और नारे लिखी तख्तियां दिखाकर नारे लगाने लगे।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने प्रदर्शन कर रहे सदस्यों को उनकी सीट पर बैठने का आग्रह किया।
उन्होंने हंगामे के बीच कहा, लोग कह रहे हैं कि सभापति सदन को स्थगित क्यों कर रहे हैं। मैं उनसे यह कहना चाहता हूं कि मैं नहीं चाहता हूं कि लोग यह भद्दा दृश्य देखें। यही कारण है कि मैं सदन की कार्यवाही स्थगित कर रहा हूं।
इस बीच, संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा कि यह सबकी जिम्मेदारी है कि सदन को चलने दे।
उन्होंने कहा, जिस तरह से ग्रेच्युटी विधेयक पास हुआ है, अन्य विधेयक को भी पास किया जाना चाहिए। सरकार सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है।
एक समय हंगामे के बीच गोयल और नायडू दोनों को एकसाथ बोलते हुए देखा गया।
इससे पहले राज्यसभा में श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा पेश पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी(संशोधन) विधेयक बिना किसी बहस के ध्वनिमत से पारित किया गया। लेकिन जैसे ही विधेयक पारित हुआ विपक्षी पार्टी के सदस्य सभापति के आसन के समीप आकर नारे लगाने लगे।
बाद में गोयल को विपक्षी पार्टियों के नेताओं से बातचीत करने का कार्य सौंपा गया। उन्होंने इसी क्रम में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से संक्षिप्त चर्चा की और कहा कि वह दोबारा इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के लिए उनसे मुलाकात करेंगे।
मंत्री ने कहा कि वह तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (अन्ना-द्रमुक) और अन्य पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
नेशनल
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। RBI प्रवक्ता की ओर से ये जानकारी दी गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। वो आज ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। एसिडिटी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है। जहां तक बात करें सीने में दर्द की तो यह कई कारणों से हो सकता है। सिर्फ हार्ट अटैक के कारण ही सीने में दर्द नहीं करता है।
सीने में दर्द उठने पर अक्सर लोग पेट में गैस या हार्ट अटैक मान लेते हैं.,लेकिन ऐसा जरूरी नहीं क्योंकि छाती में दर्द 5 दूसरी बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं। ऐसे में दर्द होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
-
लाइफ स्टाइल13 minutes ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पहले लेखपाल और आज वन दारोगा का नियुक्ति पत्र, निष्पक्षता की मिसाल बनी योगी सरकार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को सशक्त करने में जुटी योगी सरकार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
भाई-भतीजावाद खत्म कर सरकार कर रही निष्पक्ष-पारदर्शी भर्तियां : योगी आदित्यनाथ