IANS News
संसद में 14वें दिन भी गतिरोध जारी
नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)| संसद में गुरुवार को लगातार 14वें दिन भी कोई कामकाज नहीं हुआ और दोनों सदनों में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
सदन में इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव भी पेश नहीं किया जा सका। इस बीच, सरकार ने गतिरोध समाप्त करने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से बातचीत करने की कोशिश की है।
लोकसभा में विपक्षी सदस्य अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष के आसन के समीप इकट्ठा हो गए, जिस वजह से सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया।
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (अन्ना-द्रमुक) के सदस्य सदन के दोबारा शुरू होते ही फिर से अध्यक्ष के आसन के समीप इकट्ठे हो गए।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव समेत सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, मैं दोबारा आपसे आपके जगह पर जाने का अनुरोध करता हूं। कृपया सदन को चलने दीजिए। हम सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं। अगर सदन की कार्यवाही चलेगी, तो सभी मुद्दे पर बहस हो सकती है।
महाजन ने कहा कि वह प्रदर्शन के बीच कार्यवाही आगे नहीं बढ़ा सकती, उन्होंने कहा कि वह सदन में 50 सदस्यों को भी नहीं गिन पा रही है।
राज्यसभा में भी लगभग ऐसे ही दृश्य देखने को मिला और सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की वजह से इसे दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा।
सरकार हालांकि सदन में मातृत्व अवकाश व ग्रेच्युटी से संबंधित विधेयक पारित करवाने में सफल रही।
अन्ना द्रमुक और तेदेपा के सदस्य सभापति के आसन के करीब आ गए और नारे लिखी तख्तियां दिखाकर नारे लगाने लगे।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने प्रदर्शन कर रहे सदस्यों को उनकी सीट पर बैठने का आग्रह किया।
उन्होंने हंगामे के बीच कहा, लोग कह रहे हैं कि सभापति सदन को स्थगित क्यों कर रहे हैं। मैं उनसे यह कहना चाहता हूं कि मैं नहीं चाहता हूं कि लोग यह भद्दा दृश्य देखें। यही कारण है कि मैं सदन की कार्यवाही स्थगित कर रहा हूं।
इस बीच, संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा कि यह सबकी जिम्मेदारी है कि सदन को चलने दे।
उन्होंने कहा, जिस तरह से ग्रेच्युटी विधेयक पास हुआ है, अन्य विधेयक को भी पास किया जाना चाहिए। सरकार सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है।
एक समय हंगामे के बीच गोयल और नायडू दोनों को एकसाथ बोलते हुए देखा गया।
इससे पहले राज्यसभा में श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा पेश पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी(संशोधन) विधेयक बिना किसी बहस के ध्वनिमत से पारित किया गया। लेकिन जैसे ही विधेयक पारित हुआ विपक्षी पार्टी के सदस्य सभापति के आसन के समीप आकर नारे लगाने लगे।
बाद में गोयल को विपक्षी पार्टियों के नेताओं से बातचीत करने का कार्य सौंपा गया। उन्होंने इसी क्रम में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से संक्षिप्त चर्चा की और कहा कि वह दोबारा इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के लिए उनसे मुलाकात करेंगे।
मंत्री ने कहा कि वह तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (अन्ना-द्रमुक) और अन्य पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन1 day ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन
-
मनोरंजन8 hours ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल