IANS News
शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 410 अंक नीचे
मुंबई, 23 मार्च (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 409.73 अंकों की गिरावट के साथ 32,596.54 पर और निफ्टी 116.70 अंकों की गिरावट के साथ 9,998.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 355.38 अंकों की गिरावट के साथ 32,650.89 पर खुला और 409.73 अंकों या 1.24 फीसदी गिरावट के साथ 32,596.54 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,720.03 के ऊपरी और 32,483.84 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी रही। तेजी वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स (0.99 फीसदी), इंफोसिस (0.75 फीसदी), पॉवर ग्रिड (0.54 फीसदी), एम एंड एम (0.47 फीसदी) और कोल इंडिया (0.09 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक (3.87 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.34), एसबीआईएन (2.90 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.73 फीसदी) और टाटा स्टील (2.40 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 216.57 अंकों की गिरावट के साथ 15,694.11 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 262.94 अंकों की गिरावट के साथ 16,801.18 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 145.95 अंकों की गिरावट के साथ 9,968.80 पर खुला और 116.70 अंकों या 1.15 फीसदी गिरावट के साथ 9,998.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,027.70 के ऊपरी और 9,951.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों प्रौद्योगिकी (0.32 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.19 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (3.31 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.17 फीसदी), बैंकिंग (2.08 फीसदी), वित्त (1.78 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.56 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 558 शेयरों में तेजी और 2,149 में गिरावट रही, जबकि 155 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 day ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद1 day ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म15 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल