Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

सोनी ने प्रो मेमोरी कार्ड के नए सीफास्ट रेंज उतारे

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)| सोनी इंडिया ने प्रोफेशनल मेमोरी कार्ड लाइन-अप का विस्तार करते हुए सोमवार को उच्च प्रदर्शन क्षमता वाली सीफास्ट मेमोरी कार्ड्स के रेंज लांच किए, जो खासतौर से फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स के लिए बनाए गए हैं। जी सीरीज सीफास्ट 2.0 मेमोरी कार्ड्स अब 32 जीबी (सीएटी-जी32), 64 जीबी (सीएटी-जी64) और 128 जीबी (सीएटी-जी128) क्षमता में क्रमश: 7,400 रुपये, 11,400 रुपये और 22,100 रुपये में उपलब्ध हैं।

ये कार्ड्स सभी अल्फा फ्लैगशिप स्टोर्स, सोनी सेंटर और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। इनकी राइट स्पीड 510एमबी प्रति सेकेंड तक तथा रीड स्पीड 530 एमबी प्रति सेकेंड तक है।

510 एमबी की उच्च स्पीड के साथ यह वर्तमान के सीफास्ट कार्ड की क्षमता को पीछे छोड़ देता है। यह हाई-रेजोल्यूशन आरएडब्ल्यू इमेजेज के साथ हाई-स्पीड बर्स्ट शूटिग मोड का समर्थन करता है, जो हाई-एंड डीएसएलआर कैमरों की क्षमता को बढ़ाता है।

वीडियो परफार्मेस गारंटी 130 (वीपीजी-130) के समर्थन के साथ नए कार्ड सिनेमा ग्रेड या उच्च-बिटरेट 4के वीडियो की रिकार्डिग में सक्षम हैं।

Continue Reading

साइंस

फेमस न्यूक्लियर फिजिस्ट होमी जहांगीर भाभा का आज जन्मदिन, जानें कुछ उनके बारे में

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। इंडियन न्यूक्लियर प्रोग्राम के जनक और फेमस न्यूक्लियर फिजिस्ट होमी जहांगीर भाभा का आज जन्मदिन है। जे. भाभा, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) के फाउंडिंग डायरेक्टर और फिजिक्स के प्रोफेसर भी थे। होमी जहांगीर भाभा का जन्म 30 अक्टूबर 1909 में एक अमीर पारसी परिवार में हुआ था। होमी जहांगीर भाभा के पिता का नाम जहांगीर होर्मुस्जी भाभा और माता का नाम मेहरबाई भाभा था, इनके पिता एक जाने-माने वकील थे जबकि माँ एक गृहिणी थीं।

होमी भाभा ने 16 साल की आयु में ही सीनियर कैम्ब्रिज परीक्षा पास कर ली थी। फिर वे गोनविले और कैयस कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए कैम्ब्रिज गए। इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज में कैवेंडिश लैब में रिसर्च करना शुरू किया और उनका पहला रिसर्च पेपर 1933 में प्रकाशित हुआ। दो साल बाद, उन्होंने अपनी पीएचडी हासिल की और 1939 तक कैम्ब्रिज में रहे।होमी भाभा ने छात्र के रूप में कोपेनहेगन में नोबेल पुरस्कार विजेता नील्स बोहर के साथ काम किया और क्वांटम सिद्धांत के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending