मनोरंजन
Happy B’DAY Jayaprada: ‘पहली फिल्म से की थी इतनी कमाई’
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जयाप्रदा का जन्म 3 अप्रैल 1962 में आंध्र प्रदेश के राजाहमुंडरी जनपद में हुआ था। इस अभिनेत्री का असली नाम ललिता रानी है। इन्होंने फिल्मों में आने के बाद अपने नाम को ललिता से जयाप्रदा रख लिया। इनके पिता तेलगु फिल्मो के फाइनेंसर थे, लेकिन जयाप्रदा ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया।
जयाप्रदा का शुरू से ही फिल्मों से काफी लगाव था, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘भूमिकोसम’ से की, जिसके लिए उन्हें महज दस रुपए मिले थे। फिल्म में उनके डांस को देखकर दक्षिण भारत के कई फिल्मों के निर्माता उनसे खुश हुए और उन्हें अपनी अगली फिल्मों में काम के लिए चुन लिया। जयाप्रदा ने अपने सिनेमा करियर में एक बहुत ही शानदार फिल्म दी जिसका नाम ‘आदावी रामाडु’ था, इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
फिल्मों में जयाप्रदा ने काफी नाम कमाया और पहली बार 1979 में के. विश्वनाथ की ‘श्री श्री मुवा’ के हिंदी रीमेक ‘सरगम’ से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। बॉलीवुड में कई फिल्मों में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें हर फिल्म में पसंद भी किया गया। अपनी पहली ही फिल्म से इनको सफलता मिली और वे मशहूर हो गईं।
बता दें कि फिल्म ‘कामचोर’ में जयाप्रदा को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। बॉलीवुड के फ़िल्मी कॅरियर में एक बार उन्हें छेड़खानी का भी सामना करना पड़ा। दरअसल में एक बार फिल्म की शूटिंग के समय जयाप्रदा के को-स्टार दलीप ताहिल ने उन्हें कसकर अपनी बाहों में जकड़ लिया था, और खुद को उनसे छुड़ाने के लिए जयाप्रदा ने उन्हें कसकर एक थप्पड़ भी जड़ दिया था।
बता दें कि इस घटना को देखने वाले सभी दर्शक अवाक रह गए थे। जयाप्रदा ने ‘शराबी’ फिल्म से अपने कॅरियर की उन बुलंदियों को छुआ जिसकी वो सही मायने में हकदार थीं। बॉलीवुड के बिग बी के साथ भी जयाप्रदा ने काम किया है जो अपने आप में काबिल-ए-तारीफ़ रहा है।
बता दें कि जयाप्रदा ने ‘संजोग’, ‘घराना’, ‘ऐलान ए जंग’, ‘मजबूर’ और ‘शहजादे’ ‘मां’ जैसी फिल्मों में अपनी धमदार प्रस्तुति दी है। इन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ ही साथ तेलुगू, तमिल, मराठी, बांग्ला, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। खासकर अब एक महत्वपूर्ण बात बता दें कि अब जयाप्रदा राजनीति के क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। हमारी पूरी टीम की तरफ से जयाप्रदा जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
मनोरंजन
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने किया स्वर्ण मंदिर का दर्शन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
अमृसतर। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सितंबर में अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था। कपल ने सोशल मीडिया पर ये खबर अपने फैंस संग शेयर की। वहीं हाल ही में दोनों ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया। मां बनने के बाद जहां दीपिका अपनी मम्मा ड्यूटी में व्यस्त हैं, वहीं रणवीर सिंह अब अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं।
रणवीर सिंह पहुंचे स्वर्ण मंदिर
उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में रणवीर स्वर्ण मंदिर के आगे सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह आदित्य धर के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। रणवीर सिंह की तस्वीर पर फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए हैं। सभी ने रणवीर सिंह के लुक और स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए प्रार्थना की है। फैन्स ने भी कमेंट में रणवीर सिंह को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी है।
अमृतसर में होनी है फिल्म की शूटिंग
रणवीर सिंह के अलावा आदित्य धर दोनों ने स्वर्ण मंदिर दर्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्टर सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह की तस्वीरों पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस फिल्म के पहले चरण की शूटिंग बैंकॉक में हो चुकी है। दूसरे भाग की शूटिंग अमृतसर में होनी है। मेकर्स ने अभी तक अपनी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़2 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
Success Story2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत