Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ब्याज दर में धीरे-धीरे वृद्धि फायदेमंद : फेड प्रमुख

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिकी केंद्रीय बैंक, फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने निरंतर आर्थिक प्रसार की उम्मीदों को लेकर ब्याज दर में धीरे-धीरे वृद्धि करने की बात दोहराई है। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ की रपट में पॉवेल के शुक्रवार के उस बयान का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा, जब तक अर्थव्यवस्था मौजूदा तरक्की के मार्ग पर अग्रसर रहेगी, तबतक फेडरल फंड रेट में धीरे-धीरे बढ़ोतरी से आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संभावना की ओर संकेत किया और कहा कि रोजगार बाजार अधिकतम रोजगार के सन्निकट है और फेड के अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि महंगाई दर दो फीसदी तक बढ़ेगी।

अमेरिकी श्रम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.1 फीसदी रही, जोकि फेड के अधिकारियों द्वारा लंबी अवधि में बेरोजगारी दर रहने के अनुमान से कम है।

व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) से संबंधित मूल्य सूचकांक में फरवरी में वृद्धि दर्ज की गई और यह जनवरी के 1.7 फीसदी के मुकाबले 1.8 फीसदी हो गया।

वहीं, पॉवेल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ट्रंप प्रशासन के प्रस्तावित आयात शुल्क का महंगाई और आर्थिक संभावना पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करना मुश्किल है, क्योंकि अमेरिकी प्रशासन ने आयात बढ़ाने की जो चेतावनी दी है उस पर वास्तव में अमल किया जाएगा।

हालांकि उन्होंने कहा कि कारोबारियों में आयात शुल्क को लेकर चिंता है।

फेड रिजर्व की ओर से 2015 से लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा रही है। दिसंबर 2015 से अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने छह बार ब्याज दर में बढ़ोतरी की है और इस साल आगे दो बार ब्याज दर बढ़ाने का संकेत दिया है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending