नेशनल
मसरत विवाद पर संसद में हंगामा, मोदी बोले- केंद्र से नहीं ली गई सहमति
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई के विरोध में उठा स्वर संसद तक पहुंच गया है। मसरत की रिहाई के मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा में विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग करते हुए भारी हंगामा किया। बाद में पीएम मोदी ने संसद में बयान देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने अलगाववादी नेता मसरत आलम को रिहा करने के लिए केंद्र सरकार से सहमति नहीं ली थी, बल्कि केंद्र को भरोसे में लिए बगैर ही राज्य सरकार ने यह कदम उठाया। लोकसभा में मोदी ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन की नाराजगी वाजिब है। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सरकार इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं करेगी। हम देश की एकता एवं अखंडता के साथ समझौता नहीं करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं राष्ट्र और सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जम्मू एवं कश्मीर में सरकार के गठन के बाद से सारे काम भारत सरकार को विश्ववास में लिए बिना ही हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं सदन की चिंता और नाराजगी समझ सकता हूं।” मोदी ने लोकसभा सदस्यों से कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक रंग न दें। उन्होंने कहा, “कम से कम अलगाववाद और आतंकवाद के मुद्दे पर देश को पार्टी लाइन पर नहीं सोचना चाहिए।” मोदी ने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन सरकार है। आप सरकार की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन दुनिया को यह नहीं लगना चाहिए कि यह देश एकता और अखंडता के मुद्दे पर बंटा हुआ है।”
इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा अलगावादी नेता मसरत आलम की रिहाई के मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राकांपा, राजद और जदयू सदस्यों ने प्रधानमंत्री के बयान की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। राजग सरकार ने इसे गंभीर मसला बताया और कहा कि प्रदेश सरकार ने इस पर केंद्र सरकार से सलाह नहीं की। संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, यह बेहद गंभीर मामला है। और पूरे देश से संबद्ध है। यह किसी एक पार्टी से जुड़ा मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार का सवाल है, केंद्र सरकार से सलाह नहीं की गयी।
सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मसरत की रिहाई का मुद्दा उठाया और कहा, एक राष्ट्रविरोधी आतंकवादी को जेल से रिहा करना बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुफ्ती मोहम्मद सरकार ने कहा है कि वह लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखने और शांति कायम करने के लिए मसरत को छोड़ रही है। खड़गे ने कहा कि देश यह जानना चाहता है कि क्या मसरत की रिहाई पर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के बीच कोई अंदरूनी चर्चा हुई है, उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि क्या प्रदेश सरकार ने मिलकर यह काम किया है जहां भाजपा के गठबंधन वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मुफ्ती अकेले आतंकवादी को नहीं छोड़ सकते। उन्होंने इस मसले पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग की जिसका कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राकांपा, जनता दल यू और राजद सदस्यों ने पुरजोर समर्थन किया।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर घाटी में वर्ष 2010 में हुए दंगों और अशांति के दौरान मसरत आलम को युवाओं को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसे नवगठित पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार ने शनिवार को रिहा कर दिया।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल7 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी