Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कैनन इंडिया के ‘फ्यूचर ब्रॉडकास्टिंग’ का छठा संस्करण दिल्ली पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| कैनन इंडिया के व्यापक सिनेमा और प्रो डीवी प्रोजेक्ट ‘फ्यूचर ब्रॉडकास्टिंग’ के छठे संस्करण का एविड/रियल इमेज (क्यूब सिनेमा टेक्नोलॉजीज का एक अंग), लाइवयू, जी-टेक्नोलॉजी और एटमस जैेसी कम्पनियों की भागीदारी में शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजन किया गया, जिसमें ‘सिनेमा के चलनों के भविष्य पर’ कार्यशालाओं और कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कैनन इंडिया ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में एमई20एफ-एसएच (बहुउद्देशीय कैमरा) के साथ-साथ सिनेमा इओएस सी200, सिनेमा इओएस सी300 मार्क 2 और एक्सए 15 और एक्सएफ 405 जैसे उत्पादों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया। इस प्रोजेक्ट में सिनेमा उद्योग के विशेषज्ञों के द्वारा सर्वोच्च स्तर के समाधानों की कार्यप्रणालियों का प्रदर्शन किया गया।

कंपनी ने बताया कि इस कार्यशाला के पहले चरण का आयोजन इस साल जनवरी में गुवाहाटी और इम्फाल में किया गया था। उसके बाद फरवरी में भुवनेश्वर और कोलकाता में तथा मार्च में जयपुर में आयोजित किया गया। अब राष्ट्रीय राजधानी के बाद, इस श्रृंखला में बेंगलुरू, कोचीन, चेन्नई और हैदराबाद अगले शहर होंगे।

कैनन इंडिया के कंज्यूमर इमेजिंग एंड और इन्फॉर्मेशन सेंटर के उपाध्यक्ष एडी उडागावा ने कहा, हमारे इस प्रतिस्पर्धी प्रयास ‘फ्यूचर ब्रॉडकास्टिंग’ का उद्देश्य हमारे सिनेमा और प्रो डीवी वर्ग को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना और हमारे नए जमाने के समाधानों के साथ ख्याति प्राप्त निर्माताओं, प्रसारणकर्ताओं, जाने-माने वृत्तचित्र फिल्म निमार्ताओं और मुख्यधारा के सिनेमा को अवगत कराना है।

लाइवयू के उपाध्यक्ष (बिक्री) यालएशेल ने कहा, कहीं से भी सीधा प्रसारण करने के लिए बहुत अधिक संख्या में प्रसारक हमारी तकनीक का उपयोग कर रहे हैं और समाचार संग्रहण, खेलकूद, और किसी भी प्रकार के अन्य सीधे प्रसारित किए जानेवाले वीडियो निर्माण के लिए बेजोड़ गुणवत्ता और विश्वसनीयता प्रदान करने वाले एलयू600 एचईवीसी सहित हम अपने नवीनतम समाधान पेश करने के लिए कैनन और एविड के साथ आए हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending