Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अप्रैल का जीएसटी राजस्व संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)| वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत 2018 के अप्रैल के दौरान कुल राजस्व संग्रह 1.03,458 करोड़ रुपये रहा।

आधिकारिक आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, जीएसटी शासन के तहत पिछले आठ महीनों में (2017 के अगस्त से 2018 के मार्च तक) औसत मासिक राजस्व संग्रह 89,885 करोड़ रुपये रहा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 2018 के अप्रैल में एकत्रित कुल सकल जीएसटी राजस्व 1,03,458 करोड़ रुपये है, जिसमें से सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर) 18,652 करोड़ रुपये है, एसजीएसटी (राज्य वस्तु एवं सेवा कर) 25,704 करोड़ रुपये है, आईजीएसटी (एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर) 50,548 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्रित 21,246 करोड़ रुपये) और सेस 8,554 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्रित 702 करोड़ रुपये सहित) है।

बयान में आगे कहा गया है, 30 अप्रैल तक मार्च महीने के लिए दाखिल जीएसटीआर 3बी रिटर्न 60.47 लाख रहा, जबकि रिटर्न के पात्र कुल 69.5 फीसदी हैं।

बयान के मुताबिक, जीएसटी के तहत कर संग्रह में उछाल अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी और बेहतर अनुपालन को दर्शाता है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending