मुख्य समाचार
श्रीलंका : मंत्रिमंडल में फेरबदल
कोलंबो, 1 मई (आईएएनएस)| श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने मंगलवार को अपनी गठबंधन सरकार में फेरबदल किया। यह फेरबदल बीते कुछ महीनों से सरकार में दो मुख्य सहयोगी पार्टियों श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) और यूनाईटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के बीच रही राजनीतिक खींचतान के बाद किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रिमंडल में कुछ हैरान कर देने वाले लोगों को जगह दी गई है, जिसमें पिछले साल अगस्त में सिरिसेना द्वारा निकाले गए पूर्व न्याय मंत्री और यूएनपी के विधायक विजेदासा राजपक्षे शामिल हैं। वह उच्च शिक्षा और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। फैजर मुस्तफा नए खेल मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
एसएलएफपी के विधायक दुमिंदा दिसानायके नए आपदा प्रबंधन मंत्री के रूप में शपथ लेंगे और साथ ही वह अपना सिंचाई और जल संसाधन का प्रभार भी संभालेंगे।
यूएनपी के विधायक फील्ड मार्शल सरत फोंसेका सतत विकास, वन्यजीव और क्षेत्रीय विकास के मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
सिरिसेना की अध्यक्षता वाली एसएलएफपी के छह कैबिनेट मंत्रियों ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह फेरबदल हुआ है। दरअसल इन्होंने संसद में यूएनपी के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के पक्ष में मतदान किया था।
नए मंत्री राष्ट्रपति सचिवालय में आयोजित एक समारोह में शपथ लेंगे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि