Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री के शब्दों में वजन व सच्चाई होनी चाहिए : राहुल

Published

on

Loading

बिदर (कर्नाटक), 3 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहने को लेकर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री के शब्दों में ‘सच्चाई व वजन होना चाहिए।’

राहुल गांधी ने औरद में एक चुनावी रैली में कहा, प्रधानमंत्री के मुंह से निकलने वाले शब्दों में सच्चाई होनी चाहिए। उनके शब्दों में कुछ तो वजन होना चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा, उन्होंने (मोदी) कहा था कि वह हर गरीब नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करेंगे। क्या उन्होंने ऐसा किया? उन्होंने कहा था कि वह किसानों को अत्यधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे। लेकिन उन्होंने इनमें से कुछ भी नहीं किया।

उन्होंने कहा, फिर उन्होंने वास्तव में क्या किया? वह सिर्फ 15 लोगों की मदद करते हैं। वह रेड्डी बंधुओं (जनार्दन, करुणाकर व सोमशेखर रेड्डी) की मदद करते हैं और उन्हें चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के पास कर्नाटक, उसके किसानों व युवाओं के बारे में बात करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था इसलिए वह उन (राहुल गांधी) पर निजी हमले कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा, मोदीजी के पास इन चुनावों में बोलने के लिए बहुत कम बातें हैं। वह किसानों के बारे में नहीं बोल सकते क्योंकि उन्होंने न तो उनका कर्ज माफ किया है और न ही उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया है। वह शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल या विकास के मुद्दों पर नहीं बोल सकते क्योंकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने सभी मोर्चो पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसलिए वे मुझ पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। लेकिन यह भारत के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।

उन्होंने मोदी से पूछा कि वह पीनएबी धोखाधड़ी मामले में हजारों करोड़ का सार्वजनिक धन लेकर देश से भागने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर और केंद्र में 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से भाजपा प्रमुख अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के कथित तौर पर अप्रत्याशित मुनाफा दर्ज करने पर चुप क्यों हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, छोटे व्यापार गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी)व नोटबंदी के कारण बंद हो रहे हैं। लेकिन अमित शाह के बेटे के व्यापार ने खूब मुनाफा दर्ज किया है। मोदी जी इस पर चुप क्यों है? उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया, लेकिन मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending