Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उप्र : बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी

Published

on

Loading

फतेहपुर, 6 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक भाई ने आपसी झगड़े में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर अपनी बहन की हत्या कर दी।

जाफरगंज थाना क्षेत्र के हबीबपुर हबीबपुर गांव निवासी जलील के बेटे इरफान की शादी 2012 में मामा इस्माइल की साली शाहीन के साथ हुई थी। चार साल बाद पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो गया था। दोनों के बीच मुकदमा भी चल रहा है। इसी बात को लेकर इस्माइल अपने भांजे से खुन्नस रखता था।

रविवार सुबह इस्माइल और भांजा इरफान के बीच कहासुनी हो गई। इस्माइल का कहना था कि ‘पांच बीघा खेत व तीन लाख रुपये अगर दोगे तो सुलह कर लिया जाएगा, नहीं तो सुलह नहीं होगा।’ इरफान ने शर्त मानने से इनकार कर दिया, तब दोनों के बीच कहासुनी और हाथापाई शुरू हो गई।

इसी बीच इरफान की मां राबिया बाहर आ गई। इसके बाद भाई-बहन के बीच बहस होने लगी। इसी दौरान भाई इस्माइल ने चाकू निकालकर बहन राबिया पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। राबिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव करने पहुंचा भांजा इरफान पर भी इस्माइल ने चाकू से कई वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना को अंजाम देने के बाद इस्माइल व उसका परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई घटना से गांव में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक राहुल राज सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के साथ हत्यारे को जेल भेजने के निर्देश दिए।

घायल इरफान को बिंदकी सीएचसी ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने राबिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending