मुख्य समाचार
कश्मीर में चेन्नई के पर्यटक की हत्या की पुरजोर निंदा
श्रीनगर, 8 मई (आईएएनएस)| कश्मीर में चेन्नई के एक पर्यटक की पथराव में हुई हत्या की मुख्यधारा के नेताओं और अलगाववादी नेताओं ने पुरजोर निंदा की है।
श्रीनगर-गुलमर्ग राजमार्ग पर नारबल में पर्यटकों को ले जा रहे वाहन पर किए गए पथराव में चेन्नई से यहां घूमने आए तिरुमणि (22) घायल हो गए। उन्हें श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस)सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती तिरुमणि की मौत की खबर मिलने पर उनके परिवार से मिलने अस्पताल पहुंची और परिवार को सांत्वना दी।
उन्होंने परिवार से कहा, मेरा सिर शर्म से झुक गया है।
उनके पूर्ववर्ती उमर अब्दुल्ला ने कहा,हमने वाहन पर पथराव कर सफर कर रहे एक पर्यटक को मार डाला। कृपया इस तथ्य पर गौर करें कि हमने एक पर्यटक, एक मेहमान को पत्थरों से मार डाला, जिससे उसकी मौत हो गई जबकि हम इन पत्थरबाजों और उनके तरीकों का महिमामंडन करते हैं।
वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने कहा, पथराव की वजह से एक पर्यटक की मौत की खबर से बहुत दुखी हूं। इस तरह की गुंडागर्दी व अशिष्टता की निंदा करता हूं।
उन्होंने कहा, यह पूरी तरह से मेहमानों का सम्मान करने के हमारी नैतिकता से अलग है और इससे हमारे लोगों, हमारे आंदोलन की बदनामी होती है।
घाटी में आम आदमी को भी इस घटना से धक्का लगा है क्योंकि इस तरह की वारदात से पर्यटन प्रभावित होगा, जिससे कई परिवारों की रोजी-रोटी चलती है।
एक पर्यटक टैक्सी ऑपरेटर जहूर अहमद (33) ने कहा, पर्यटक ने क्या अपराध किया था? उनका अपराध सिर्फ यह था कि उन्होंने अपने जीवन के लिए हम पर विश्वास किया।
उत्तरी कश्मीर के सोनमर्ग पर्यटक रिसॉर्ट के एक होटल मालिक नजीर अहमद ने कहा, हम क्या संदेश भेज रहे हैं? जो भी पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं, वे कश्मीरियों के अधिकारों के लिए नहीं लड़ सकते। इस घटना से हमें गहरा धक्का लगा है।
राज्य के लोगों ने इस घटना को ‘अक्षम्य’ करार दिया है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल24 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
झारखण्ड3 days ago
जयराम महतो “टाइगर” ने लगाया विजयी तिलक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 10,945 वोटों से हराया
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तराखंड2 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
-
राजनीति2 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम