मुख्य समाचार
अंतिम एकादश का भरपूर उपयोग करने पर ध्यान : रोहित
नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)| रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 2013, 2015 और 2017 में तीन बार लीग का खिताब दिलाया है। लीग के इस सीजन में मुंबई ने लगातार दो जीत हासिल कर प्लेऑफ की दौड़ में अपने आप को बनाए रखा है और कप्तान का मानना है कि उनकी टीम अभी भी इस लीग में अच्छा कर सकती है। मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी। वह जीत के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो लगातार जीत हासिल कर अपने आप को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है।
रोहित को उम्मीद है कि उनकी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मिश्रण है जो उनकी टीम के लिए फायदेमंद है।
रोहित ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, हमारे पास टी-20 के अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को अच्छा मिश्रण है। इस संयोजन के अनुभव और उर्जा से मैं आश्वस्त हूं कि हमारे लिए यह लीग अच्छी साबित होगी।
आईपीएल के इस सीजन से पहले पैट कमिस चोटिल हो गए थे जो मुंबई के लिए बड़ा झटका था। कमिस के बारे में जब रोहित से पूछा गया तो उन्होंने कहा, कमिस का चोटिल हो जाना हमारे लिए काफी निराशाजनक है।
इस सीजन में टीम इस समय 10 मैचों में तीन जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। उनसे जब पूछा गया कि वह कैसे अपने सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन का चयन करते हैं?
इस पर रोहित ने कहा, अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ करना और अंतिम एकादश का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने पर ही मेरा ध्यान होता है। कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी अंतिम एकादश का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पाते हैं, इसलिए मेरी कोशिश होती है कि मैं हमेशा अपनी अंतिम-11 खिलाड़ियों का इस्तेमाल सर्वश्रेष्ठ तरीके से करूं।
वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके रोहित को कई लोग नैसर्गिक प्रतिभा का धनी मानते हैं लेकिन यह बल्लेबाज इस तमगे को अपने साथ नहीं देखना चाहता है।
उन्होंने कहा, मैं इस तमगे का समर्थक नहीं हूं क्योंकि मैंने अपनी काबिलियत को काफी मेहनत करके निखारा है। मैंने एक गेंदबाज के तौर पर शुरुआत की थी। बल्लेबाजी पर मैंने काफी बाद में काम किया। मैं जब भी मैदान पर कदम रखता हूं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। मैं यही अंत तक करना चाहता हूं।
मैदान पर रोहित काफी शांत रहते हैं, मैदान के बाहर भी क्या उनका यही रवैया रहता है? इस पर रोहित ने कहा, एक पेशेवर खिलाड़ी बनने के लिए शरीरिक फिटनेस जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी है कि आप शांत रहें। मैंने यह जाना है कि शांत रहने का मतलब है कि आप अपना पूरा ध्यान उस पर लगाते हैं जो आप करना चाहते हैं। आपके आस-पास जो भी चल रहा होता है आप उस पर ध्यान नहीं देते हैं बल्कि अपने लक्ष्य पर ध्यान देते हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
राजनीति2 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव