Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिहार : नवविवाहित जोड़े ने झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Published

on

Loading

हाजीपुर, 8 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण स्वच्छता अभियान की अपील के बाद आपने कई नेताओं को सड़कों पर झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान से जुड़ते, फोटो खिंचवाते देखा होगा। अब नवविवाहित जोड़े भी झाड़ू लगाकर गर्व से फोटो खिंचवाने लगे हैं। उनका कहना है कि इस तरह वे समाज को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।

बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नवविवाहित जोड़े ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में कालीन पर झाड़ू लगाकर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।

बिहार के वैशाली के महनार प्रखंड के लावापुर गांव में एक शादी समारोह में रिसेप्शन पार्टी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने स्वच्छता अभियान की मिसाल पेश की है। दुल्हन के आग्रह पर दूल्हा-दुल्हन ने समारोह स्थल पर झाड़ू लगाई। एक ही झाड़ू को दूल्हा-दुल्हन दोनों ने थामकर फोटो खिंचवाई। इसके बाद कुछ महिलाओं ने भी हाथ में झाड़ू थाम लिया और सफाई में जुट गईं।

वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी पूर्वी गांव के निवासी ब्रजकिशोर राय की पुत्री आारती का विवाह पांच मई को लावापुर गांव निवासी दिवंगत सर्वेद्र राय के पुत्र और अक्षरा स्कूल के निदेशक डॉ़ ओमप्रकाश से हुई थी।

इस विवाह समारोह के बाद सोमवार की रात लावापुर गांव में ही रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। आमतौर पर ऐसे आयोजनों पर गंदगी का अंबार लग जाता है। बताया जाता है कि पार्टी के बाद नवविवाहित जोड़े ने पूरे क्षेत्र की खुद सफाई की।

इस मौके पर दुल्हन के लिबास में सजी-धजी आरती ने आईएएनएस से कहा, नए घर-नए गांव में मेरा पहला दिन स्वच्छता के साथ शुरू हो इससे अच्छी बात और क्या होगी। इससे न केवल समाज को एक संदेश मिलेगा, बल्कि इस अभियान से और लोग भी जुड़ेंगे।

दूल्हे ओमप्रकाश ने कहा, स्वच्छता अभियान चलाने की ख्वाहिश दुल्हन ने पहले से ही कर रखी थी। मैंने तो बस आज उसे पूरा किया है। यह मेरे लिए खुशी की बात है कि बेहतर सोच रखने वाली लड़की से मेरी शादी हुई है।

इधर, दुल्हन की सफाई के प्रति सोच की ग्रामीण भी तारीफ कर रहे हैं। गांव के ही अमन कुमार ने आईएएनएस से कहा कि ऐसी सोच वाली बहू पाकर गांव के लोग प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि गांव के लोग दुल्हन की इस पहल की चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल को गांव के लोग भी अपनाएंगे और सप्ताह के एक दिन पूरे गांव में सार्वजनिक रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending