मुख्य समाचार
जबलपुर में महिला चिकित्सक के साथ गुंडागर्दी शर्मनाक : सिंधिया
भोपाल, 8 मई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के जबलपुर में सत्ताधारी पार्टी से जुड़े गुंडों की अभद्रता और दुष्कर्म की धमकी की शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से हताश होकर जबलपुर के सरकारी अस्पताल की चिकित्सक डॉ. रचना शुक्ला का अपने पद से इस्तीफा देने की घटना को कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंसानियत को शर्मिदा करने वाला बताया।
सिंधिया ने मंगलवार को ट्वीट किया, मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला चिकित्सक से बदसलूकी के दो माह बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई। परेशान महिला चिकित्सक ने गुंडों से डरकर इस्तीफा दे दिया। अत्यंत शर्मनाक है। जाहिर है कि भाजपा का बेटी बचाओ अभियान पूरी तरह से खोखला है। यह इंसानियत के लिए अत्यंत शर्मिदगी का दौर है।
जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में पदस्थ डॉ. रचना शुक्ला राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल की रिश्तेदार हैं। उनसे लगभग दो माह पहले कुछ लोगों ने अभद्रता की थी। डॉ. रचना ने इन लोगों की शिकायत भी की, मगर पुलिस ने प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की। डॉक्टर ने विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई चाही, मगर सहयोग नहीं मिला। आखिरकार उन्होंने अस्पताल की सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया।
बताया गया है कि जिन दबंगों ने डॉ. रचना के साथ अभद्रता की थी, वे भाजपा के प्रभावशाली नेता से जुड़े हुए हैं। यही वजह है कि वफादारी दिखाने के लिए न तो पुलिस ने और न ही चिकित्सा विभाग ने महिला चिकित्सक की शिकायत को गंभीरता से लिया। आखिरकार डॉ. रचना शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफा देना ही बेहतर समझा।
डॉ. रचना के इस्तीफे की जो प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, उसकी भाषा ही जाहिर करती है कि सत्ता के चहेते दबंगों ने महिला चिकित्सक के साथ किस तरह का बर्ताव किया गया होगा। पूर्व मुख्यमंत्री की रिश्तेदार को दुष्कर्म करने तक की धमकी दी गई, लेकिन पुलिस व चिकित्सा दोनों महकमों ने शिकायत शायद इसलिए अनसुनी कर दी, क्योंकिश्यामाचरण शुक्ल कांग्रेस के नेता थे। डॉ. रचना शुक्ला के त्यागपत्र की भाषा उनके डर-सहमे होने की ओर इशारा करती है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
उत्तराखंड2 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद