Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जज्बात का कोई तय फॉर्मेट नहीं : राजीव खंडेलवाल

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने टॉक-शो से टीवी कार्यक्रम के मेजबान के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। राजीव खंडेलवाल जीटीवी पर पिछले हफ्ते शुरू हुए टॉक-शो ‘जज्बात.. संगीन से नमकीन तक’ की मेजबानी कर रहे हैं। अपने कार्यक्रम के प्रमोशन के सिलसिले में रविवार को राजीव खंडेलवार दिल्ली में थे।

यहां प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि जज्बात में का कोई निर्धारत फॉर्मेट नहीं है। इसमें हर एपिसोड में एक नई कहानी के साथ नया मेहमान आता है। मेहमान के रूप में ऐसी शख्सियत कार्यक्रम में पधारते हैं, जिनके बारे में टीवी के दर्शक बहुत कुछ जानना चाहते हैं।

राजीव ने कहा, हर व्यक्ति के जीवन में सुखद व दुखद क्षण आते हैं। सेलिब्रिटी भी अपनी निजी जिंदगी में आम आदमी की तरह होते हैं और वे अपने जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव समेटे रहते हैं। जज्बात में हम उनके इन्हीं अनुभव के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।

उन्हांेने कहा कि जज्बात में हर एपिसोड में एक नई कहानी होती है, जिससे बात पर बात खुलती जाती है और मशहूर शख्यियत के जीवने के बारे में दर्शकों को नई जानकारी मिलती है। इसलिए यह कार्यक्रम टीवी के दर्शकों को बांधे रखने में सफल साबित होगा।

राजीव ने कहा, जज्बात किसी अन्य टीवी टॉक-शो से अलग है। इसका कोई तय फॉर्मेट नहीं है। कार्यक्रम में हम जिस शख्सियत को बुलाते हैं, उनसे बात करते हुए उनके बारे में बहुत कुछ जानते हैं। हम जानते हैं कि हमारे पसंदीदा कलाकार को अपने जीवन में कितना संघर्ष करना पड़ा है। इस तरह यह कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती जाती है। इसलिए यह दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहेगा।

पिछले हफ्ते पांच मई से शुरू हुआ यह शो हर शनिवार और रविवार को शाम सात बजे जी टीवी पर प्रसारित हो रहा है। सप्ताहांत में प्राइमटाइम के दौरान प्रसारित होने वाला कार्यक्रम जज्बात पहले सीजन में 26 एपिसोड की एक सीरीज होगा।

शुरुआती सप्ताह में रोहित, रोनित रॉय और दिव्यंका त्रिपाठी जैसे टीवी के मशहूर शख्सियत ‘जज्बात.. संगीन से नमकीन तक’ के मेहमान रहे। अगले हफ्ते के एपिसोड में कॉमेडियन किकू शारदा, गौरव गेरा, करणवीर बोहरा और अदा खान के प्रेरक सफर की झलक मिलेगी।

खंडेलवाल ने कहा कि वह अपने कार्यक्रम में फिल्म जगत और टीवी अभिनेताओं के अलावा राजनीति, खेल व अन्य क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों को भी बुलाना चाहेंगे।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending