मुख्य समाचार
उप्र : पानी के लिए कांग्रेसियों ने अफसर के दफ्तर में मटका फोड़ा
झांसी, 8 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में पानी की किल्लत को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता जल संस्थान के महाप्रबंधक के कार्यालय में घुसकर उपद्रव मचाया और पेयजल संकट दूर करने की मांग पर उनके कार्यालय के अंदर ही कई मटके फोड़ दिए। कांग्रेसियों के इस नए आंदोलन से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
भीषण गर्मी के चलते झांसी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट छाया हुआ है। मंगलवार को कांग्रेसियों का सब्र टूट गया और पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता जल संस्थान के महाप्रबंधक के कार्यालय में घुसकर पहले घेराव किया और फिर अपने साथ लाए मटका (घड़ा) उनके कार्यालय की मेज पर पटक कर फोड़ दिया, जिससे कुछ सरकारी दस्तावेजों और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इस बीच प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि बढ़ते तापमान के बीच शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण पेयजल संकट है, लेकिन जल संस्थान के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चंद दिनों के भीतर पानी नहीं उपलब्ध कराया गया तो अधिकारियों के घरों की पानी सप्लाई बंद कर दी जाएगी। इस संबंध में जल संस्थान के महाप्रबंधक राजेश कुमार यादव का कहना है कि कुछ लोग पानी की मांग को लेकर उनके पास आए थे और कार्यालय में घुस कर तोड़फोड़ की है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उधर, पेयजल संकट से जूझ रहे इसी जिले के गुरसरांय क्षेत्र के सैकड़ों लोग भी मंगलवार को सड़क पर उतर आए और गुरसरांय-मऊरानीपुर मार्ग में घंटों जाम लगाए रहे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और अधिकारी निजात दिलाने का भरोसा देकर जाम खुलवा पाए। गुरसरांय के ग्रामीण अशोक रायकवार ने बताया कि पिछले कई दिनों से ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनकी बात को अनसुना करने पर तुले हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल7 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
उत्तराखंड2 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
-
राजनीति2 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो