Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

स्वर्ण विजेता युवा निशानेबाज मनु भाकर बनीं पीसेफ की ब्रांड एंबेसेडर

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)| गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली युवा निशानेबाज मनु भाकर को डेली हाइजिन ब्रांड-पीसेफ ने अपना पहला ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

हरियाणा की 16 साल की निशानेबाज मनु करियर के पहले राष्ट्रमंडल खेलों में ही सोना जीतकर अपनी क्षमता साबित कर चुकी हैं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण जीता था और साथ ही रिकॉर्ड भी कायम किया था।

इस अवसर पर मनु ने कहा, जब से मैंने खेलना शुरू किया तब से गंदे, बदबूदार और इन्फेक्शन के खतरे से भरपूर शौचालय का इस्तेमाल करने में मुझे काफी डर लगता था। मेरे लिए यह समस्या कुछ ऐसी थी, जिसका मैं जल्द से जल्द समाधान चाहती थी।

उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि मैं इस ब्रांड की मदद से स्वच्छता और साफ-सफाई की समस्याओं के समाधान पर बोलने में सक्षम हो सकी हूं। मेरा विश्वास है कि हम एक साथ मिलकर भारतीयों को साफ-सफाई की आदतों को अपनाने और उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करके बदलाव लाने में सक्षम हो सकते हैं।

पीसेफ के संस्थापक विकास बागरिया ने कहा, कंपनी ने हमेशा उस डर को महसूस किया है, जिससे खिलाड़ियों को गुजरना पड़ता है। अभ्यास के दौरान और अन्य समय में उन्हें होने वाली परेशानियों और मुश्किलों से भी कंपनी वाकिफ है। हम मनु भाकर को अपने ब्रांड का चेहरा बनाकर बेहद खुश हैं।

विकास ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मनु जैसे युवा और चमकदार चेहरे की मदद से हम पीसेफ को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकेंगे और साथ ही साथ हम स्वस्थ एवं स्वच्छ भारत के अपने मुहिम को भी अंजाम तक पहुंचा सकेंगे।

विकास ने कहा, हर महिला अपने जीवनकाल में कभी ना कभी मूत्र सम्बंधी संक्रमण से होने वाली बीमारी से ग्रसित होती है। पुरुषों भी इससे ग्रसित होते हैं लेकिन उनका प्रतिशत कम होता है। महिलाओं को सुरक्षित व स्वस्थ माहौल पैदा करने के मकसद से हमने पीसेफ की शुरुआत की है और हमारे सारे प्रॉडक्ट सुरक्षित शौच की अवधारण से प्रेरित हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending