Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भूखे-प्यासे बुंदेलखंड में अनाज की लूट

Published

on

Loading

ओरछा, 14 मई (आईएएनएस)| बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया ने एक बार अकाल की स्थिति के बारे में कहा था कि ‘बुंदेलखंड के लोगों को पुराने पापों की सजा भोगनी पड़ रही है और इसका डर दिखाकर कई राजनेता और कथित तिलकधारी लोगों से अनाज लूटने में लगे हैं।’ ओरछा में आयोजित जन-आंदोलन 2018 के दो दिवसीय सम्मेलन में यह खुलासा हुआ है।

सम्मेलन में पहुंचे बुंदेलखंड के लोगों ने पानी से लेकर अनाज तक की समस्या का अपना दर्द यहां खुलकर सुनाया। क्षेत्र के 13 जिले जो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आते हैं, वहां बुरा हाल है। पीने के पानी और पेट भरने के लिए दाने के लाले पड़े हुए हैं। गांव खाली हो चले हैं, बस्तियों में ताले लटके हैं, कई-कई किलोमीटर का रास्ता तय करने पर पीने का पानी नसीब हो पा रहा है।

टीकमगढ़ के राम प्रताप ने बताया कि इन दिनों बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से लेकर गांव तक में धार्मिक आयोजनों का दौर चल रहा है, इस आयोजन का मकसद अकाल से मुक्ति बताकर अनाज और पैसों की उगाही की जाती है। ग्रामीणों से कथित धर्मगुरु आकर कहते हैं, तुम लोगों ने बहुत पाप किए है, इसलिए यह अकाल के हालात बने हैं, इससे मुक्ति पाने के लिए पूजा-पाठ जरूरी है। ग्रामीण बहकावे में आकर अपने घर में रखा अनाज उन्हें सौंप देते हैं।

घुवारा के बमनौरा में यह धर्मगुरु एक किसान के घर से कई बोरी गेहूं ले गए। बुजुर्ग मलखान सिंह ने कहा कि किसान रामलाल लोधी के घर अयोध्या की एक टोली आई और उसने दान के तौर पर अनाज की मांग की। साथ ही कहा कि वहां यज्ञ चल रहा है, सूखे से मुक्ति के लिए मदद करें। इस पर उसके यहां से लगभग चार बोरी गेहूं ले गए।

बांदा से आए राजा भैया ने अपने गांव का हाल बयां किया और बताया कि उनके यहां एक किसान की चार बीघा जमीन में अच्छी फसल थी, उस खेत में एक बड़ा बरगद का पेड़ था। खुद को पंडित बताने वाले शख्स ने कहा कि, वे यहीं अनुष्ठान करेंगे। फिर क्या था फसल की कटाई हुई, गांव के प्रभावशाली लोगों ने वहां पंडाल लगाया। उपज सहित अन्य सामान्य लेकर पंडित जी चल दिए और किसान बर्बाद हो गया।

सामाजिक कार्यकर्ता डोंगर शर्मा ने बताया कि पेयजल संकट ने बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल के लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर दिया है, हजारों परिवार पलायन कर गए हैं।

बुंरदेलखंड की तस्वीर भयावह है, और इसका फरेबी लोग जमकर लाभ उठाने में लगे हैं। बहरुपिये बुंदेलखंड के सीधे-साधे किसानों को ठगने में लगे हुए हैं। जरूरत है कि लोगों को जागृत किया जाए और इन बहरुपियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending