मुख्य समाचार
अभी लंबा सफर तय करना है : कोच बिबियानो
नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)| सर्बिया में हुए चार देशों के टूर्नामेंट में चैम्पियन बनकर निकली भारतीय अंडर-16 टीम की जीत से मुख्य कोच बिबियानो फर्नादेस बेहद खुश हैं, लेकिन उनका कहना है कि अभी टीम को लंबा सफर तय करना है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में बिबियानो ने यह बात कही।
बिबियानो ने कहा, यह जीत अधिक मायने नहीं रखती है, क्योंकि यह हमारे मुख्य लक्ष्य की ओर एक प्रयास है। हमने अभी तक ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया है। मैं बहुत खुश हूं कि युवा खिलाड़ियों का ध्यान अपने खेल पर है और उनकी कोशिश में जीत की भूख नजर आती है।
भारत की अंडर-16 टीम ने चार देशों के टूर्नामेंट में एएफसी अंडर-16 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी जॉर्डन को 2-1 और ताजिकिस्तान को 4-2 से हराया था। इसके अलावा, उन्होंने मेजबान टीम के साथ गोलरहित ड्रॉ मैच खेला था।
इस टूर्नामेंट का आयोजन अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने मिलकर किया था, ताकि भारतीय टीम एएफसी फाइनल्स में पूरी तैयारी के साथ उतरे।
कोच बिबियानो ने कहा, टीम के खिलाड़ी सही दिशा में जा रहे हैं, लेकिन हमें अभी लंबा सफर तय करना है। ऐसी कई चीजें हैं, जिन पर हमें तकनीकी रूप से सुधार करने की जरूरत है। इस प्रकार के दौरे टीम के खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और भी मजबूत कर रहे हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ