Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

लिवरपूल ने चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई किया

Published

on

Loading

लंदन, 14 मई (आईएएनएस)| लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के फाइनल राउंड में ब्राइटन एंड होव एल्बियोन को 4-0 से मात देने के साथ ही चैंपियंस लीग में अपना स्थान पक्का कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने अगले चैंपियंस लीग में खेलने की चेल्सी की उम्मीदों को तोड़ दिया।

चेल्सी को न्यूकैसल युनाइटेड के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है जिसके चलते वह 70 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा जबकि लिवरपूल ने चौथे स्थान पर रहते हुए चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई किया।

लिवरपूल के लिए मोहम्मद सलाह ने मैच का पहला और अपना ऐतिहासिक गोल किया। सलाह का ईपीएल के इस सीजन में 38 मैचों में यह 32वां गोल था और उन्होंने इसके साथ ही लुइस सुआरेज, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एलन शेरर के 31 गोल करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

रविवार को ही ईपीएल के प्लेयर ऑफ द सीजन अवार्ड से सम्मानित हुए सलाह ने यह गोल मैच के 26वें मिनट में किया। इसके 11 मिनट बाद डेजन लोवरेन ने लिवरपूल के लिए दूसरा गोल दागा।

सलाह ने दूसरे हाफ के आठवें मिनट में भी डोमिनीक सोलांके के गोल करने में मदद की। मैच समाप्त होने में पांच मिनट का ही समय बचा था कि एंड्रयू रोबर्टसन ने चौथा गोल दागकर टीम को जीत दिला दी।

रविवार को ही खेले गए एक अन्य मैच में क्रिस्टल पैलेस ने स्वांसी सिटी को अपने घर में स्टोक सिटी के हाथों 1-2 से हारकर ईपीएल से बाहर हो जाना पड़ा।

मौजूदा चैंपियन मैनचेस्ट सिटी ने साउथम्पटन को 1-0 से मात देकर 100 अंकों के साथ सीजन का समापन किया। मौजूदा उपविजेता मैनचेस्ट यूनाइटेड ने वाटफोर्ड को 1-से शिकस्त दी। मैनचेस्टर यूनाइटेड के गोलकीपर डेविड डी जिआ को सीजन का गोल्डन ग्लोव पुरस्कार मिला।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश51 mins ago

यूपी के बदायूं जनपद में एक ऐसा गांव जहां आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, पूरा गांव बैठा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

उत्तर प्रदेश1 hour ago

अमेठी हत्याकांड :उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शिक्षक,उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ पैर पर लगी गोली, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

उत्तर प्रदेश2 hours ago

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में परीक्षा देकर लौट रही आठवीं की छात्राओं से बाइक सवार मनचलों ने की बदसलूकी

प्रादेशिक17 hours ago

ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

खेल-कूद18 hours ago

ऋषभ पंत मना रहे अपना 27वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता

Trending