मुख्य समाचार
मप्र : जन-संगठन चुनाव में चुप नहीं रहेंगे
ओरछा (टीकमगढ़), 15 मई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में आगामी विधानसभा और 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जन-संगठन खास भूमिका निभाने की तैयारी में हैं। वह चुनाव से पहले तमाम राजनीति दलों पर अपने घोषणापत्र में जनता और प्रकृति से जुड़े मुद्दों को शामिल करने और सत्ता में आने पर उन वादों को पूरा करने के लिए दबाव बनाएंगे।
बलिदानी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के अज्ञातवास स्थल ओरछा के सातार नदी के तट पर दो दिवसीय चले जन-आंदोलन 2018 सम्मेलन में पहुंचे वक्ताओं ने कहा कि जन संगठनों को सिर्फ आंदोलन तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि राजनीतिक दलों के युवाओं को अपने से जोड़कर दलों पर दबाव बनाना चाहिए।
इस सम्मेलन में सामाजिक कार्यकर्ता अमित त्रिपाठी ने कहा कि जन-आंदोलन के तहत युवाओं का दल बनाया जाना चाहिए, जिसमें सभी राजनीतिक दलों से जुड़े युवाओं को साथ में जोड़ना चाहिए। ऐसा होने पर युवाओं की आवाज हर राजनीतिक दलों को सुननी होगी। साथ ही जनसंगठन की ओर युवा भी आकर्षित होंगे।
सवरेदय मंडल के मंत्री मनीष राजपूत ने साफ किया कि जन-संगठनों को अपनी ताकत का अहसास राजनीतिक दलों को कराना होगा, ऐसा होने पर ही राजनीतिक दल के नेता आंदोलनों की क्षमता को समझ सकेंगे और मजबूर होकर जनता और प्रकृति के मुद्दों को चुनावी घोषणापत्र में स्थान देंगे।
जल-जन जोड़ो आंदोलन के संयोजक संजय सिंह ने अपनी राय रखते हुए कहा कि जन-संगठनों का राजनीतिक दलों पर दबाव जरूरी है। जब तक दलों और सरकारों पर दबाव नहीं बनेगा, तब तक जनता की समस्याओं को पूरा करना आसान नहीं है। इसके लिए आगामी चुनाव से पहले ही, रणनीति बनानी चाहिए।
जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने भी माना कि वर्तमान दौर की राजनीति में झूठ और लूट का दौर चल रहा है, इस पर अंकुश लगाने के लिए जन-संगठनों को चुनाव से पहले ही रणनीति बनाना होगी। जो विचार निकलकर आए हैं, उन पर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है। ऐसा होने पर ही जन-संगठनों की ताकत को राजनीतिक दल समझ सकेंगे।
सतना जिले में एकता परिषद के लिए आदिवासियों के बीच काम करने वाले संतोष सिंह ने कहा कि सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों में राजनीतिक चेतना भी जरूरी है। वहीं राजनीतिक दलों को आमजन की समस्याओं से अवगत कराने और दबाव बनाने की मुहिम जरूरी है। ऐसा होने पर ही राजनीतिक दल आमजन की समस्याएं हल करना जरूरी समझेंगे।
दो दिनों तक चले विचार मंथन के बाद पी.वी. राजगोपाल ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर कहा कि कुल 16 सुझाव आए हैं। इससे स्पष्ट है कि जन-संगठन चुनाव में चुप नहीं रहेंगे, अपनी रणनीति बनाएंगे। पार्टियों के घोषणापत्र में जनता और प्रकृति के मुद्दों को शामिल कराया जाएगा और जो पार्टी सत्ता में आएगी, उससे उन वादों को पूरा कराया जाएगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
वीडियो2 days ago
VIDEO : अपनी जिंदगी के साथ मत खेले, मुंबई की लोकल ट्रेन का देखें बुरा हाल