Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

छग : पत्रकारिता के छात्रों को उपराष्ट्रपति देंगे स्वर्णपदक

Published

on

Loading

रायपुर, 15 मई (आईएएनएस/वीएनएस)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के 16 मई को होने वाले तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति विद्यार्थियों को स्वर्णपदक प्रदान करेंगे। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. मानसिंह परमार ने दी।

उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए मंगलवार को समारोह स्थल पर ही पूर्वाभ्यास किया गया। समारोह निर्धारित समय के अनुसार संपन्न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

डॉ. परमार ने कहा कि समारोह रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे। यह कार्यक्रम डेढ़ घंटे का होगा, जिसमें 19 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा समारोह में एमफिलके 23, स्नातकोत्तर के 122 और स्नातक के 104 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में परिधान भारतीय वेशभूषा रखी गई है।

उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति की ओर से गोल्ड मेडल से सम्मानित होने वालों में मनोज कुमार भट्ट, बिचित्रानंद पंडा, योगेश वैष्णव, सुमेधा चौधरी, हर्षित शर्मा, रविशंकर शर्मा, जुलिएट मोटवानी, शुभम राय, तनुज भंवर और दीक्षा यादव हैं, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की ओर से सम्मानित होने वालों में अर्चना चौहान, व्योमकेश पाण्डेय, प्रवीण कुमारए अमरकांत गुप्ता, योगिनी दीपक हाटे, वर्षा शर्मा, दीप्ति साहू, प्रथमेश मणि त्रिपाठी और पार्थ शर्मा हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending