मुख्य समाचार
निकम्मी व्यवस्था पर शिवराज की लगाम ढीली : राजगोपाल
ओरछा (टीकमगढ़), 15 मई (आईएएनएस)| एकता परिषद के संस्थापक पी.वी. राजगोपाल का मानना है कि मध्यप्रदेश में निकम्मी व्यवस्था (नौकरशाही) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लगाम ढीली हो गई है, जिस वजह से सरकार के फैसलों का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है।
जन-आंदोलन, 2018 के सिलसिले में ओरछा में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे राजगोपाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज निकम्मी व्यवस्था से गांव के लोगों को न्याय दिलाने की कोशिश करते रहे हैं, जो संभव नहीं हो सका है। इन लोगों के हाथ में जमीन और पानी की समस्या के हल के साथ राशन बांटने, दूसरी सुविधाएं दिलाने की जिम्मेदारी है, यह नौकरशाही पूरी तरह आलसी है, परिणामस्वरूप गांव के लोग अपना हक पाने से वंचित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नौकरशाह जब सेवा में रहते हैं, तब एक तरफ अपने बच्चों को स्थापित करने की जुगत में लगे रहते हैं और सेवानिवृत्त होने के बाद अपना इंतजाम करना उनका पहला लक्ष्य होता है। यही कारण है कि वह जनता की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते।
उन्होंने आगे कहा कि जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड को लेकर जो रिपोर्ट जारी की है, उस पर सरकार और नौकरशाहों को ध्यान देना चाहिए था। यह सही है कि इस इलाके का हाल बहुत बुरा है, एक भी जल संरचना ऐसी नहीं है, जिसे दिखाया जा सके। नौकरशाह और सरकार वास्तविकता को स्वीकार करने की बजाय उस पर पर्दा डालने में लग गई, इसका उदाहरण देखिए कि बुंदेलखंड के अध्ययन से सामने आए तथ्यों को छुपाने के लिए दो पेज का ऐसा ब्यौरा जारी किया गया, जो हकीकत से मेल नहीं खाता।
बुंदेलखंड के हालात से जुड़े सवाल पर राजगोपाल ने कहा कि यह क्षेत्र देश के उन हिस्सों में से एक है, जो सबसे ज्यादा समस्याग्रस्त है, सूखे की चपेट में है, लोग पलायन कर रहे हैं, दाने-दाने को मोहताज हैं। यहां के लिए एक कार्ययोजना तैयार की गई है, इसके तहत विभिन्न दल जमीनी स्तर पर जाकर देखेंगे कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए तय किए गए निर्देशों का कितना पालन हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए ‘ड्राउट मैनुअल’ है। इसके तहत जानवरों को चारा उपलब्ध कराना, रोजगार मुहैया कराना, मध्यान्ह भोजन योजना को जारी रखना और खाद्य सुरक्षा तय करना सरकार की जवाबदेही होती है।
राजगोपाल ने मुख्यमंत्री शिवराज को सलाह दी कि वह जमीनी हकीकत जानने के लिए पदयात्रा करें और इसमें राजेंद्र सिंह व उन्हें (राजगोपाल) साथ लेकर चलें। इस यात्रा के दौरान वे गरीबों के घर जाएं और वास्तविकता को जानने की कोशिश करें, तभी इस इलाके के दर्द को वे जान पाएंगे।
शिवराज बीते 15 साल से राज्य के मुख्यमंत्री हैं और उनके रहते प्रदेश के हालात क्यों नहीं सुधरे? इस सवाल पर राजगोपाल ने कहा कि शिवराज ग्रामीण परिवेश और साधारण परिवार से आते हैं, लेकिन उनका नौकरशाही पर नियंत्रण नहीं है। उन्हें 10 साल बाद ही पद छोड़ देना चाहिए था। अगर ऐसा करते तो आज वे न केवल लोकप्रिय होते, बल्कि आने वाले समय में भी उन्हें लोग याद करते।
सामाजिक संगठनों द्वारा देश की समस्याएं दूर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए राजगोपाल ने कहा कि राजस्थान के भीकमपुरा में चिंतन शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर में राष्ट्रीय हालात पर चर्चा हुई थी, अब राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हुआ है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़2 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
नेशनल1 day ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी