Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बीएसएनएल ने सैप से की साझेदारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)| सरकारी दूरसंचार ऑपरेटर बीएसएनएल ने मंगलवार को एंटरप्राइज सोल्यूशन प्रोवाइडर सैप के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर देशभर के उद्यमों के लिए नवोन्मेषी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) समाधान मुहैया कराएगी। यह भागीदारी बीएसएनएल की देशव्यापी पहुंच और सैप की मजबूत प्रौद्योगिकी पेशकश प्रदान करने में विशेषज्ञता को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि जीएसटी का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित हो।

बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के हर शहर और गांव में हर व्यवसाय सफलतापूर्वक जीएसटी को अपनाए।

श्रीवास्तव ने कहा, सैप के साथ हमारी साझेदारी इस प्रतिबद्धता को बढ़ाने के लिए है, और हमारा सामूहिक उद्देश्य जीएसटी को सरल बनाना है, जिससे अनुकूल माहौल बनेगा जो डिजिटल विकास में सक्षम बनाएगा।

सैप भारतीय उपमहाद्वीप के उपाध्यक्ष (रणनीतिक उद्योग) हेमंत डाबके ने कहा, बीएसएनएल के साथ हमारा सहयोग देश में तेजी से जीएसटी अनुपालन को बढ़ाना है और यह छोटे और मझोले बाजारों तक पहुंचाना है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending