Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आयरलैंड में गर्भपात पर जनमत संग्रह पर ‘डार्क एड’ की छाया

Published

on

Loading

डबलिन, 19 मई (आईएएनएस)| गर्भपात पर आयरलैंड के जनमत संग्रह में फेसबुक और गूगल के ‘डार्क एड’ विदेशी हस्तक्षेप को काबू करने के प्रयास पूरी तरह कामयाब नहीं रहे। इसकी पुष्टि अमेरिकी समाचार चैनल ‘सीएनएन’ को मिले एक ट्रांसपैरेंसी ग्रुप के आंकड़ों से होती है।

आयलैंड के गर्भपात कानून में अजन्मे शिशु को उसकी माता के समान जीने का अधिकार का प्रावधान है। आयरलैंड के संविधान में आठवें संशोधन के जरिये इसे बहाल रखा गया है।

आयरलैंड में इस संशोधन को रद्द करने या अपनाने को लेकर 25 मई को मतदान होगा।

जनमत संग्रह के बारे में सोशल मीडिया का निरीक्षण करने के लिए स्थापित स्वयंसेवी संगठन द ट्रांस्पैरेंसी रेफरेंडम इनिशिएटिव (टीआरआई) ने आयरिश मतदाताओं को निशाना बनाने वाले फेसबुक के 180 समूहों से आंकड़े प्राप्त किए हैं।

फेसबुक ने आठ मई को विदेशी समूहों के विज्ञापन पर रोक लगाने की घोषणा की और कहा, हम इस अभियान की संवेदनशीलता को समझते हैं और सभी चरणों पर न्यूट्रेलिटी सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

फेसबुक ने कहा, हमारा खुला मंच है जिसपर लोग किसी बहस-मुबाहिसे के दोनों पक्षों पर अपने विचार जाहिर करते हैं। हमारा लक्ष्य इस अहम मसले पर स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सहायता प्रदान करना है।

सीएनएन की रपट के मुताबिक, लेकिन टीआरआई के आंकड़ों से जाहिर होता है कि जनमत संग्रह की घोषणा के बाद से मतदान से संबंधित करीब 200 नए विज्ञापनों में कम से कम 31 फीसदी का प्रबंधन आयरलैंड के बाहर के पेज मैनेजरों के द्वारा किया गया है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending