Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मथुरा की पृष्ठभूमि पर है ‘मिटेगी लक्ष्मण रेखा’

Published

on

Loading

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)| रावण द्वारा सीता का अपहरण कई पीढ़ियों से ‘लक्ष्मण रेखा’ पार करने के परिणाम को दर्शाता आ रहा है। लिंग समानता, महिलाओं की मुक्ति और आर्थिक आजादी व अन्य पर चर्चा के वैश्विक विचार-विमर्श का विषय बनने के साथ सवाल यह भी है कि आज के जमाने में ‘लक्ष्मण रेखा’ कितनी प्रासंगिक है? इसी सवाल को कंचन एवं विशेष की नजरों से देखने का प्रयास टीवी धारावाहिक ‘मिटेगी लक्ष्मण रेखा’ के माध्यम से किया जा रहा है।

इस शो में शिवानी तोमर आज के जमाने की लड़की कंचन के किरदार में हैं, जिसने कभी भी सीमाओं में विश्वास नहीं किया है और हममें से अधिकतर के विपरीत खुद को उन्मुक्त रखा है। हालांकि, वह हममें से कई लोगों को प्रेरित करती हैं, लेकिन अपने आंतरिक असमंजस से भी संघर्ष कर रही है।

कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आता है, जहां कंचन की मुलाकात विशेष से होती है। जिंदगी के प्रति विशेष का नजरिया कंचन की तरह ही है। वह एक ऐसा इंसान है, जो समाज की निर्धारित सोच में विश्वास नहीं करता। विशेष का किरदार राहुल शर्मा ने निभाया है। एक ओर जहां, कंचन का ताल्लुक एक सामान्य परिवार से है और वह एक ब्यूटी पार्लर चलाती है, वहीं दूसरी ओर, विशेष शाही खानदान से है। वह नेक, प्रगतिशील और वचन का पक्का इंसान है।

शशि सुमित प्रोडक्शंस निर्मित ‘मिटेगी लक्ष्मण रेखा’ की कहानी मथुरा की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

कंचन की भूमिका को लेकर शिवानी ने कहा, कंचन का किरदार मेरे द्वारा पहले निभाई गई भूमिकाओं से अलग है। अपने नाम की तरह ही, उसका दिल भी सोने का है। वह अपने परिवार से प्यार करती है और हर तरह से आत्मनिर्भर है। मैं खुश हूं कि मुझे इतना बेहतरीन और दमदार किरदार निभाने का मौका मिला।

विशेष की भूमिका निभा रहे राहुल शर्मा ने कहा, विशेष एक प्रगतिशील किरदार है, जो स्थिति का विश्लेषण करने के आधार पर सही एवं गलत का फैसला करता है। वह समाज द्वारा बनाए गए नियमों में विश्वास नहीं करता। विशेष की भूमिका निभाने पर मुझे गर्व हो रहा है। हमारे समाज को विशेष जैसे कई लोगों की जरूरत है, जो महिलाओं के लिए खड़े हों।

मिटेगी लक्ष्मण रेखा में शिवानी तोमर और राहुल शर्मा के अलावा, वैष्णवी मैकडोनाल्ड, जयश्री टी, अमित ठाकुर, राहुल लोहानी और रवि गोसेन के साथ अन्य कई कलाकार नजर आएंगे।

इस शो का प्रसारण चैनल एंडटीवी पर 28 मई से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, रात 9:30 बजे किया जाएगा।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending