मुख्य समाचार
आईपीएल-11 : पंत का अर्धशतक, दिल्ली ने मुंबई को दिया 175 रनों का लक्ष्य
नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)| ऋषभ पंत (64) की अर्धशतकी पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करे 11वें संस्करण के अपने आखिरी मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस को 175 रनों का लक्ष्य दिया है। फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इस पारी में दिल्ली के लिए विजय शंकर (नाबाद 43) ने भी अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली का पहला विकेट सलामी बल्लेबाजों के बीच गलत संपर्क का नतीजा रहा। मैक्सवेल द्वारा मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर शॉट मारने के बाद पृथ्वी एक रन के लिए भागने की कोशिश में थे, लेकिन मैक्सवेल ने उन्हें रुकने का इशारा किया। अपनी धीमी गति से विकेट की ओर लौट रहे पृथ्वी के पहुंचने से पहले ही हार्दिक की गेंद विकेट तक पहुंच गई और पृथ्वी रन आउट हो गए।
पृथ्वी ने कुल 12 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद मैक्सवेल (22) भी 38 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिल्ली का दूसरा विकेट गिराया।
दिल्ला ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेट गंवा दिए। कप्तान श्रेयस अय्यर (6) और पंत टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरे। दिल्ली ने पावरप्ले में 46 रन बनाए।
श्रेयस और पंत ने तीसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़कर टीम को 75 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर मयंक मारकंडे की गेंद पर कप्तान श्रेयस लंबा शॉट मारने की कोशिश में बाउंड्री के पास क्रुणाल पांड्या के हाथों लपके गए।
इस बीच, पंत ने 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपने आईपीएल के इस सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
श्रेयस के आउट होने के बाद पंत ने विजय साथ मिलकर 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए दिल्ली को 139 के स्कोर पर पहुंचाया। क्रुणाल ने इसी स्कोर पर पंत को बाउंड्री के पास खड़े किरोन पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराकर मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई।
अपनी पारी में पंत ने 44 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और चार छक्के लगाए। वह इस सीजन में 682 रन बनाकर सबसे आगे हैं। विलियमसन ने 661 रन बनाए हैं।
पंत के पवेलियन लौटने के बाद विजय ने अभिषेक शर्मा (नाबाद 15) के साथ मिलकर बिना कोई ओर विकेट गंवाए टीम को निर्धारित ओवर की समाप्ति तक 35 रन जोड़कर 174 के स्कोर तक पहुंचाया।
इस पारी में मुंबई के लिए क्रुणाल, मारकंडे और जसप्रीत ने एक-एक विकेट लिया। दिल्ली के युवा बल्लेबाज पृथ्वी रन आउट हुए।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि